HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Shingles disease: बुजुर्गों और कमजोर इम्यूनिटी वालों को अपना शिकार बनाता है शिंगल्स, पढ़ें क्या होता है शिंगल्स

Shingles disease: बुजुर्गों और कमजोर इम्यूनिटी वालों को अपना शिकार बनाता है शिंगल्स, पढ़ें क्या होता है शिंगल्स

जिन लोगो की इम्यूनिटी वीक होती है उन्हें शिंगल्स जो कि स्किन से संबंधित रोग है होने का खतरा अधिक होता है। ये रोग किसी तरह की चोट, या फिर दवाओं के रिएक्शन अन्य कारणों की वजह से भी होता है। कई बार चिकनपॉक्स के बाद भी यह वायरस शरीर में रहते हैं, जो किसी व्यक्ति में दोबारा सक्रिय हो जाते हैं।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

जिन लोगो की इम्यूनिटी वीक होती है उन्हें शिंगल्स जो कि स्किन से संबंधित रोग है होने का खतरा अधिक होता है। ये रोग किसी तरह की चोट, या फिर दवाओं के रिएक्शन अन्य कारणों की वजह से भी होता है। कई बार चिकनपॉक्स के बाद भी यह वायरस शरीर में रहते हैं, जो किसी व्यक्ति में दोबारा सक्रिय हो जाते हैं।

पढ़ें :- benefits of applying potato juice: स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है आलू, रस लगाने से टैनिंग से मिलता है छुटकारा

इन्ही कारण से शिंगल्स रोग (Shingles disease) होता है। यह रोग होने पर शरीर में फफोले जैसे उभर आते हैं। वैसे किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सबसे पहले चिकित्सीय परामर्श जरुर लें। आज हम आपको इसे दूर करने के कुछ घरेलू उपचार बताने जा रहे हैं। जो आपकी काफी हद तक मदद कर सकते है।

टी ट्री ऑयल के इस्तेमाल से आप शिंगल्स (Shingles disease) की परेशानी को दूर किया जा सकता है। टी ट्री ऑयल में एंटी फंगल और एंटी सेप्टिक गुण पाये जाते है। जो इस समस्या को दूर करने में मदद कर सकती है। इसके लिए आपको बस टी ट्री तेल की कुछ बूंदें प्रभावित स्किन पर लगा सकती है।

शिंगल्स की समस्या (Shingles disease) से छुटकारा पाने के लिए आप एप्पल साइडर की हेल्प कर सकता है। इसमें एंटी वायरल होता जो दर्द में राहत देता है। शिंगल्स होने पर पानी में एप्पल साइडर सिरका जहां पर दिक्कत हो वहां लगा लें। इसके लिए दो चम्मच सिरका, एक चम्मच शहद और एक गिलास गुनगुना पानी को मिक्स करके खाना खाने से पहले ले सकते है।

विटामिन सी में इम्युनिटी सिस्टम को मजबूत बनाए रखने की क्षमता होती है। जब आपकी इम्यूनिटी स्ट्रॉन्ग रहेगी, तो आपको शिंगल्स क्या दूसरी और कोई भी बीमारी जल्दी नहीं होगी।अपनी दिनचर्या में विटामिन सी युक्‍त आहार शामिल करें। शहद भी शिंगल्‍स को दूर करने में बहुत मददगार उपाय है। इसमें मौजूद एंटी-बैक्‍टीरियल और एंटीवायरल गुण इसे शिंगल्‍स (Shingles disease) का इलाज करने में मदद करता है।

पढ़ें :- Skin Problems: खुजली, दाद या स्किन प्रॉबल्म्स से हैं परेशान तो भूलकर भी न करें इन चीजों का सेवन, बढ़ सकती हैं मुश्किलें

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...