कई लोगो को आपने देखा होगा सौ के नोट में लोग धागा बांध देते है ताकि आने जाने वाले लोग इस सौ रुपए के नोट को देख उसकी तरफ खींचे चले आएं। ठीक ऐसे ही एक कैफे ने विज्ञापन के लिए इस तरकीब का इस्तेमाल किया है जो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।
कई लोगो को आपने देखा होगा सौ के नोट में लोग धागा बांध देते है ताकि आने जाने वाले लोग इस सौ रुपए के नोट को देख उसकी तरफ खींचे चले आएं। ठीक ऐसे ही एक कैफे ने विज्ञापन के लिए इस तरकीब का इस्तेमाल किया है जो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram
कैफे ने विज्ञापन के लिए सौ रुपए की तरह दिखने वाले कागज या ये कह लें की नकली नोट का इस्तेमाल किया है। जिस पर एक तरफ से सौ का नोट नजर आता है दूसरी तरफ कैफे का पता लिखा हुआ है।
यह जुगाड़ इस लिए लगाया गया है क्योंकि सड़क पर पड़े सौ रुपए के नोट को कई भी अनदेखा नहीं करेगा। जब नोट उठाएगा तो उसे कैफे का पता दिख जाएगा। जैसा कि वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि कागज के एक तरफ सौ रुपये का नोट समझ कर कोई भी उसे उठा लेगा, लेकिन लेकिन उस छपा विज्ञापन देख खुद को ठगा हुआ महसूस करेगा।