1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Shocking: क्या कभी आपको इस तरह से सड़क पर मिला है सौ रुपए का नोट, इस बार मिले तो सर्तक रहें

Shocking: क्या कभी आपको इस तरह से सड़क पर मिला है सौ रुपए का नोट, इस बार मिले तो सर्तक रहें

कई लोगो को आपने देखा होगा सौ के नोट में लोग धागा बांध देते है ताकि आने जाने वाले लोग इस सौ रुपए के नोट को देख उसकी तरफ खींचे चले आएं। ठीक ऐसे ही एक कैफे ने विज्ञापन के लिए इस तरकीब का इस्तेमाल किया है जो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

कई लोगो को आपने देखा होगा सौ के नोट में लोग धागा बांध देते है ताकि आने जाने वाले लोग इस सौ रुपए के नोट को देख उसकी तरफ खींचे चले आएं। ठीक ऐसे ही एक कैफे ने विज्ञापन के लिए इस तरकीब का इस्तेमाल किया है जो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।

पढ़ें :- Indigo Crisis : ए चौकीदार…बोला के जिम्मेदार? नेहा सिंह राठौर ने साधा निशाना, बोलीं- सरकार पर भरोसा रखिए वो आपको सही जगह पहुंचा कर ही दम लेगी…

पढ़ें :- VIDEO-कलयुगी औलाद : विधवा मां से बेटी कुछ तो फायदा उठाओ और मुझे एक अमीर बाप दे दो...

कैफे ने विज्ञापन के लिए सौ रुपए की तरह दिखने वाले कागज या ये कह लें की नकली नोट का इस्तेमाल किया है। जिस पर एक तरफ से सौ का नोट नजर आता है दूसरी तरफ कैफे का पता लिखा हुआ है।

यह जुगाड़ इस लिए लगाया गया है क्योंकि सड़क पर पड़े सौ रुपए के नोट को कई भी अनदेखा नहीं करेगा। जब नोट उठाएगा तो उसे कैफे का पता दिख जाएगा। जैसा कि वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि कागज के एक तरफ सौ रुपये का नोट समझ कर कोई भी उसे उठा लेगा, लेकिन लेकिन उस छपा विज्ञापन देख खुद को ठगा हुआ महसूस करेगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...