1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. Hollywood Shocking News : ऑस्कर विजेता मशहूर एक्टर जीन हैकमैन और उनकी पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में घर में मृत पाए गए

Hollywood Shocking News : ऑस्कर विजेता मशहूर एक्टर जीन हैकमैन और उनकी पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में घर में मृत पाए गए

Hollywood Shocking News : हॉलीवुड जगत से चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। मशहूर अभिनेता जीन हैकमैन (Gene Hackman और उनकी पत्नी बेट्सी, न्यू मैक्सिको स्थित अपने घर में मृत पाए गए हैं। 95 वर्षीय एक्टर जीन हैकमैन (Gene Hackman और उनकी पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Hollywood Shocking News : हॉलीवुड जगत से चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। मशहूर अभिनेता जीन हैकमैन (Gene Hackman और उनकी पत्नी बेट्सी, न्यू मैक्सिको स्थित अपने घर में मृत पाए गए हैं। 95 वर्षीय एक्टर जीन हैकमैन (Gene Hackman और उनकी पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।

पढ़ें :- मलयालम अभिनेता श्रीनिवासन का 69 वर्ष की आयु में हुआ निधन, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार ये हो चुके है सम्मानित

जीन हैकमैन और पत्नी बेट्सी के अलावा कुत्ता भी पाया गया मृत

ऑस्कर विजेता मशहूर अभिनेता जीन हैकमैन (Oscar winning famous actor Gene Hackman) और उनकी पत्नी कल बुधवार को अपने न्यू मैक्सिको स्थित घर में मृत पाए गए। सांता फे पुलिस ने द सन को यह बताया है और जीन हैकमैन (Gene Hackman) व उनकी पत्नी के निधन की पुष्टि की है। इन दोनों के अलावा अभिनेता का कुत्ता भी घटनास्थल पर मृत पाया गया है।

कारण स्पष्ट नहीं, जांच जारी

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि ऑस्कर विजेता अभिनेता जीन हैकमैन (Oscar winning famous actor Gene Hackman) और उनकी पत्नी बुधवार को न्यू मैक्सिको स्थित अपने घर में मृत पाए गए। हालांकि, अधिकारियों ने उनकी मौत की परिस्थितियों के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी है। फिलहाल जांच जारी है। सांता फे काउंटी शेरिफ कार्यालय के प्रवक्ता डेनिस एविला ने कहा कि बुधवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर 1:45 बजे घर की जांच करने के अनुरोध पर पुलिस वहां पहुंची और पाया कि हैकमैन, उनकी पत्नी बेट्सी अराकावा और कुत्ता मृत हैं।

पढ़ें :- अब कंगना रनौत हुईं ‘धुरंधर’ की फैन, फिल्म देखकर आदित्य धर से बोलीं-‘आतंकवादियों की खूब कुटाई करो’

दो बार ऑस्कर जीत चुके थे हैकमैन

हैकमैन हॉलीवुड जगत के चर्चित सितारों में शुमार थे। साल 1971 में विलियम फ्रेडकिन की थ्रिलर फिल्म द फ्रेंच कनेक्शन में जिमी ‘पोपेय’ डॉयल की भूमिका के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ऑस्कर मिला। साल 1992 में क्लिंट ईस्टवुड की वेस्टर्न फिल्म ‘अनफॉरगिवेन’ में लिटिल बिल डैगेट की भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का ऑस्कर मिला।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...