HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Shocking Video: टेंट से पैर बाहर निकाल शख्स कर रहा था आराम, अचानक आया भालू और फिर…

Shocking Video: टेंट से पैर बाहर निकाल शख्स कर रहा था आराम, अचानक आया भालू और फिर…

इस दौरान एक भालू टेंट के पास आता है और टेंट से बाहर निकले शख्स के पैर को सूंघने लगता है। इसके बाद भालू शख्स के पैरों को मुंह के सहारे खींचने की कोशिश करता है। भालू के इस जोर से शख्स की नींद खुल जाती है और वह अपने पैरों को तेजी से पीछे खींच लेता है। इससे भालू डर कर भाग जाता है। गनीमत से भालू ने शख्स पर हमला नहीं किया वरना उसकी जान भी जा सकती थी।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: आपने इंटरनेट पर भालू के कई सारे वीडियोज को जरूर देखा होगा। अक्सर देखा जाता है कि भालू का हमला काफी खतरनाक होता है। उनके हमलों में अमूमन कई लोग भयानक रूप से घायल होते हैं या फिर उनकी जान तक चली जाती है। इसी कड़ी में एक वीडियो काफी तेजी से ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स टेंट में आराम से सो रहा है।

पढ़ें :- Bijnor News : मारुति वैन ने बाइक में मारी टक्कर,पति-पत्नी और छह साल की बेटी की मौत,टायर फटने से हुआ दर्दनाक हादसा

इस दौरान एक भालू टेंट के पास आता है और टेंट से बाहर निकले शख्स के पैर को सूंघने लगता है। इसके बाद भालू शख्स के पैरों को मुंह के सहारे खींचने की कोशिश करता है। भालू के इस जोर से शख्स की नींद खुल जाती है और वह अपने पैरों को तेजी से पीछे खींच लेता है। इससे भालू डर कर भाग जाता है। गनीमत से भालू ने शख्स पर हमला नहीं किया वरना उसकी जान भी जा सकती थी।

पढ़ें :- मशहूर रेडियो जॉकी सिमरन सिंह ने क्यों दी जान? परिवार ने बताई वजह, ये थी आखिरी पोस्ट

वीडियो को थियो शेन्टोनस नामक ट्विटर अकाउंट ने अपने पेज पर शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए उसने कैप्शन में लिखा – “Bear scares man, man scares bear” अर्थात भालू ने शख्स को डराया, शख्स ने भालू को डराया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...