1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. प्राइवेट वीडियो लीक होने पर भड़की Shruthi Narayanan, कहा- अपनी मां-बहन की वीडियो देखो

प्राइवेट वीडियो लीक होने पर भड़की Shruthi Narayanan, कहा- अपनी मां-बहन की वीडियो देखो

तमिल एक्ट्रेस श्रुति नारायणन का एक प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गया है. वहीं लीक के बाद उनका ये वीडियो आग की तरह इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. ऐसे में अब एक्ट्रेस का वायरल हो रहे वीडियो पर गुस्सा फूटा है. 

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Shruti Narayan On Private Video Leak: हाल ही में तमिल एक्ट्रेस श्रुति नारायणन (Shruti Narayanan) का एक प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया (private video social media) पर लीक हो गया है. वहीं लीक के बाद उनका ये वीडियो आग की तरह इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं

ऐसे में अब एक्ट्रेस का वायरल हो रहे वीडियो पर गुस्सा फूटा है. श्रुति (Shruti Narayanan)  इस प्राइवेट वीडियो को शेयर करने वालो पर बुरी तरह भड़कती नजर आईं हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोसर शेयर किया है. श्रुति नारायणम (Shruti Narayanan) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर दो पोस्ट शेयर किए थे, जो अब हट चुके हैं.

इन पोस्ट में से पहले पोस्ट में लिखा था कि, ‘आप लोगों के लिए, मेरे बारे में ये सब फैलाना एक मजेदार कंटेंट है, लेकिन मेरे और मेरे करीबी लोगों के लिए ये बहुत मुश्किल समय है. खासकर मेरे लिए ये बहुत मुश्किल समय है और इसे संभालना मुश्किल है.’

वहीं इसके आगे एक्ट्रेस ने लिखा, ‘मैं भी एक लड़की हूं और मेरी भी फीलिंग्स हैं और मेरे करीबी लोगों की भी फीलिंग्स हैं और आप लोग इसे और भी बदतर बना रहे हैं. मैं आप सभी से पोलाइट होकर विनती करती हूं कि सब कुछ जंगल की आग की तरह न फैलाएं और अगर ऐसा होता है तो अपनी मां या बहन या या गर्लफ्रेंड के वीडियो देखें क्योंकि वे भी लड़कियां हैं और उनके पास भी मेरी जैसी ही बॉडी है इसलिए जाकर उनके वीडियो एन्जॉय करें’.

पढ़ें :- रणवीर कपूर और आलिया भट्ट ने बेटी के जन्मदिन पर किया नए घर में गृहप्रवेश

वहीं एक्ट्रेस ने दूसरी पोस्ट में लिखा था, ‘ये इंसान की जिंदगी है, आपका एंटरटेनमेंट नहीं मैंने को कमैंट्स और पोस्ट देखी हैं, जिनमें विक्टिम को दोषी ठहराया गया है, लेकिन मैं मर्दों से पूछना चाहती हूं कि ऐसा क्यों? हमेशा महिला को ही क्यों आंका जाता है, जबकि ऐसे वीडियो लीक करने और देखने वालों पर कोई सवाल नहीं उठता? जिस तरह से लोग इसपर रिएक्शन दे रहे हैं, वो घटिया है’.

इसके आगे श्रुति ने लिखा, ‘सभी महिलाओं के बॉडी पार्ट्स एक जैसे होते हैं, जैसे आपकी मां, दादी, बहन या बीवी. ये कोई बड़ी बात नहीं है. ये सिर्फ एक वीडियो नहीं है, ये किसी के मेंटल हेल्थ और जिंदगी का सवाल है. एआई-जनरेटेड डीपफेक लोगों की जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं और अगर आप उनसे जुड़ रहे हैं तो आप भी प्रॉब्लम का हिस्सा हैं. शेयर करना बंद करें, लिंक मांगना बंद करें. इंसान बनना शुरू करें.’

 

 

पढ़ें :- DDLJ Statue London : लंदन के लेस्टर स्क्वायर में राज और सिमरन की ब्रॉन्ज मूर्ति का अनावरण, ऐसा था शाहरुख खान और काजोल का रिएक्शन

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...