पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी (Leader of Opposition in West Bengal Assembly Shubhendu Adhikari) ने गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी (Leader of Opposition in West Bengal Assembly Shubhendu Adhikari) ने गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने कोलकाता के पुलिस आयुक्त विनीत गोयल (Kolkata Police Commissioner Vineet Goyal) को दिए राष्ट्रपति पुलिस पदक (President’s Police Medal) और पुलिस पदक (Police Medal) वापस लेने या जब्त करने का अनुरोध किया है।
Letter to Hon’ble Union Home Minister; Shri @AmitShah Ji:- pic.twitter.com/Mv5pQw1Q5M
— Suvendu Adhikari (@SuvenduWB) September 5, 2024
कोलकाता पुलिस की 168 साल पुरानी साख को भी पहुंचाया नुकसान
शुभेंदु अधिकारी ने बताया कि विभिन्न मीडिया रिपोर्टों में यह स्पष्ट है कि कैसे पुलिस आयुक्त अपराध स्थल की जानकारी और सबूतों को विकृत करके जांच प्रक्रिया को नुकसान पहुंचाना चाहते थे। इसलिए वह उस पदक को रखने के योग्य नहीं हैं। उन्होंने अपने काम से न सिर्फ अपना नाम बल्कि कोलकाता पुलिस की 168 साल पुरानी साख को भी नुकसान पहुंचाया है।
शुभेदु ने अपने पत्र में स्पष्ट रूप से कहा है कि विनीत गोयल राष्ट्रपति पुलिस पदक और पुलिस पदक के योग्य नहीं हैं, जो उन्हें 2013 और 2023 में प्रदान किए गए थे। उनका आरोप है कि विनीत के नेतृत्व में कोलकाता पुलिस आरजी कर अस्पताल मामले की जांच में विफल रही और इस कारण वे इन पदकों की प्रतिष्ठा को बनाए रखने में असमर्थ हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस के काम की सराहना करने के लिए ये पदक प्रदान किए जाते हैं।
शुभेदु ने अपने पत्र की प्रतियां ‘एक्स’ पर साझा कर कानून का उल्लेख करते हुए तर्क दिया है कि पदक वापस लेने का प्रावधान है यदि पदक धारक पर भ्रष्टाचार या कायरता का आरोप साबित होता है। उन्होंने 2017 में केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा राज्य सरकार को भेजे गए पत्र का भी हवाला दिया, जिसमें पुलिस पदकों से संबंधित नियमों का पालन न होने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई थी।
तो उत्तर प्रदेश के सभी पुलिस अधिकारियों की कुर्सियां छीन लेनी चाहिए : तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता अरूप चक्रवर्ती
वहीं, तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता अरूप चक्रवर्ती ने इस पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि भाजपा की उबल इंजन सरकार ने उत्तर प्रदेश को ‘रेप प्रदेश बना दिया है। इस तर्क से तो उत्तर प्रदेश के सभी पुलिस अधिकारियों की कुर्सियां छीन लेनी चाहिए। जो लोग बृजभूषण शरण सिंह को ‘वीर’ का तमगा देते हैं और प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बलात्कार के आरोपित भाजपा नेताओं को माला पहनाकर सम्मानित करते हैं। उन्हें ये बातें शोभा नहीं देतीं। शुभेदु को पहले अपनी पार्टी की ओर देखना चाहिए।