1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Shubman Gill : करीब एक साल बाद शुबमन गिल के बल्ले से आया टेस्ट अर्धशतक, लंच ब्रेक तक भारत का स्कोर 130/4

Shubman Gill : करीब एक साल बाद शुबमन गिल के बल्ले से आया टेस्ट अर्धशतक, लंच ब्रेक तक भारत का स्कोर 130/4

Shubman Gill Test Half-Century : भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट (India vs England, 2nd Test) मैच के तीसरे दिन का खेल रविवार को जारी है। तीसरे दिन लंच ब्रेक तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट नुकसान पर 130 रन बना लिए हैं। इसी के साथ टीम को दूसरी पारी में 273 रनों की बढ़त हासिल हो गयी है। दूसरी तरफ, शुबमन गिल (Shubman Gill) के बल्ले से करीब एक साल बाद टेस्ट अर्धशतक आया है। वह 60 रन बनाकर नाबाद हैं। उनके साथ अक्षर पटेल (Axar Patel) 2 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Shubman Gill Test Half-Century : भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट (India vs England, 2nd Test) मैच के तीसरे दिन का खेल रविवार को जारी है। तीसरे दिन लंच ब्रेक तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट नुकसान पर 130 रन बना लिए हैं। इसी के साथ टीम को दूसरी पारी में 273 रनों की बढ़त हासिल हो गयी है। दूसरी तरफ, शुबमन गिल (Shubman Gill) के बल्ले से करीब एक साल बाद टेस्ट अर्धशतक आया है। वह 60 रन बनाकर नाबाद हैं। उनके साथ अक्षर पटेल (Axar Patel) 2 रन बनाकर खेल रहे हैं।

पढ़ें :- India T20 World Cup Squad Announced : टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों की चमकी किस्मत

इससे पहले विशाखापट्टनम टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने 28 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। लेकिन भारत को 29 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा। कप्तान रोहित शर्मा 13 रन बनाकर जेम्स एंडरसन (James Anderson) का शिकार बनें। इसके बाद 30 रन स्कोर पर एंडरसन ने पहली पारी के हीरो रहे यशस्वी जायसवाल को आउट कर दिया। जायसवाल 27 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद शुबमन गिल 9 रन और श्रेयस अय्यर ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाया। दोनों 81 रनों की साझेदारी का टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। इस दौरान गिल ने तेज खेलते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया।

दूसरी तरफ, श्रेयस अय्यर बड़ा शॉट मारने के चक्कर में अपना विकेट टॉम हार्टली को दे बैठे। अय्यर 29 रन की पारी खेलकर कैच आउट हुए। जब वह आउट हुए उस समय टीम का स्कोर 111 रन था। टीम का चौथा विकेट 122 रन के स्कोर पर गिरा। रजत पाटीदार 9 रन बनाकर आउट हुए। फिलहाल, लंच ब्रेक तक भारत ने दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान के साथ 130 रन (35 ओवरों में) बनाए लिए हैं। गिल 60 रन और पटेल 2 रन बनाकर नाबाद हैं। इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन ने 2 विकेट, टॉम हार्टली और रेहान अहमद ने एक-एक विकेट लिया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...