जीवन में हार जीत का सिलसिला चलता रहता है। गिरने और उठने के इस सफर में सफलता एक स्वप्न हो जाती है। ऐसी परिस्थितियों से उबरने के लिए ज्योतिष शास्त्र में कुछ टोटके बताए है।
Siddh Totke : जीवन में हार जीत का सिलसिला चलता रहता है। गिरने और उठने के इस सफर में सफलता एक स्वप्न हो जाती है। ऐसी परिस्थितियों से उबरने के लिए ज्योतिष शास्त्र में कुछ टोटके बताए है। मान्यता है कि ये टोटके जीवन की दिशा बदल देते है। लाल किताब के कुछ सरल उपाय करने से जीवन में बाधाओं और परेशानियों से मुक्ति मिलती है। जीवन में खुशहाली आ जाती है और सफलता गले लग जाती है। आइये जानते है कुछ आसान टोटकों केक बारे में ।
1.हमेशा चांदी का छोटा सा चौकोर टुकड़ा अपने पास रखें। इसे घर की तिजोरी में भी रख सकते हैं।
2.प्रतिदिन खाना बनाते समय सबसे पहली रोटी गाय के लिए बनानी चाहिए।
3.हमेशा चांदी का छोटा सा चौकोर टुकड़ा अपने पास रखें। आप चाहें तो इसे अपनी तिजोरी में भी रख सकते हैं।
4.रोजाना कुत्ते को रोटी खिलानी चाहिए। यदि काले कुत्ते को रोटी खिलाएंगे तो अधिक लाभकारी होगा।
5.अपने घर में हमेशा देसी गुड़ रखें। साथ ही समय – समय पर उसे खाएं और परिवारजनों को भी खाने के लिए दें।
6.पीपल, बरगद, नीम और केले की जड़ में नित्य जल चढ़ाना चाहिए।