HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Side effects of perfume: बहुत अधिक करते हैं परफ्यूम का इस्तेमाल तो हो सकती हैं ये दिक्कतें

Side effects of perfume: बहुत अधिक करते हैं परफ्यूम का इस्तेमाल तो हो सकती हैं ये दिक्कतें

परफ्यूम लगाने से कई लोगो को किसी न किसी तरह की एलर्जी व अन्य हेल्थ इश्यू हो जाते है। परफ्यूम में बेंजाइल अल्कोहल, एसीटोन, इथेनॉल, एथिल एशीटेट, बेंजाल्डिहाइड फॉर्मेल्डिहाइड और मेथिलीन क्लोराइड जैसे केमिकलों का इस्तेमाल किया जाता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Side effects of perfume:  खुशबू किसे नहीं पसंद होती है। कई लोगो को तरह तरह की परफ्यूम लगाने का शौक होता है। पर क्या आप जानते हैं परफ्यूम आपको महकाने के साथ साथ कई तरह की समस्याएं पैदा कर सकती है।

पढ़ें :- UP News : महाकुंभ जा रहे कांग्रेस विधायक की कार को ट्रक ने कुचला, पत्नी-बेटी समेत आठ लोग घायल, दो की हालत गंभीर

परफ्यूम (perfume) लगाने से कई लोगो को किसी न किसी तरह की एलर्जी व अन्य हेल्थ इश्यू हो जाते है। परफ्यूम में बेंजाइल अल्कोहल, एसीटोन, इथेनॉल, एथिल एशीटेट, बेंजाल्डिहाइड फॉर्मेल्डिहाइड और मेथिलीन क्लोराइड जैसे केमिकलों का इस्तेमाल किया जाता है।

परफ्यूम (perfume)  की खुशबू सूजन व सिर दर्द की दिक्कत पैदा कर सकती है। कुछ गंभीर मामलों में कॉस्मेटिक कॉन्टैक्ट एक्जिमा का कारण बन सकता है। इसके कारण खुजली और स्किन रैशेज हो सकता है।

खुशबू में सेंटेड परफ्यूम (perfume)  में मौजूद रासायनिक सामग्री के बारे में सतर्क रहना चाहिए। कुछ लोगो को केमिकल इंन्टोलिरेंस होते है। इसके कारण उन्हे जलन भी हो सकती है। ऐसे लोगो को घबराहट और स्ट्रेस के लक्षण भी हो सकते है।

हार्वर्ड हेल्थ की एक स्टडी के अनुसार, दस में से लगभग एक व्यक्ति को परफ्यूम (perfume)  में पाए जाने वाले केमिकल से एलर्जी हो सकती है। आजकल कई लोग घरों में रुम फ्रेशनर आदि का खूब इस्तेमाल किया जाता है।

पढ़ें :- Women's Hockey India League: आज से विमेंस हॉकी इंडिया लीग के पहले सीजन की शुरुआत; जानें- कब और कहां देख पाएंगे मुकाबले

परफ्यूम (perfume)  सुगंधित मोमबत्तियों के रूप में या रुम फ्रेशनर, बॉथरुम फ्रेशनर के रूप में भी हो सकता है। कई साबुन, डीटर्जेंट, हैंड वाश लिक्विड भी सुगन्धित होते हैं। इनसे भी किसी प्रकार की एलर्जी हो सकती है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...