म्यूजिक इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है, जानी-मानी सिंगर का अचानक निधन हो गया है। No More Rain और Wish I Didn’t Miss You जैसे सॉन्ग्स से म्यूजिक की दुनिया में अपनी खास पहचान बनाने वाली फेमस सिंगर की एक भयानक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई है।
Angie Stone Passed Away: No More Rain और Wish I Didn’t Miss You जैसे सॉन्ग्स से म्यूजिक की दुनिया में अपनी खास पहचान बनाने वाली फेमस सिंगर की एक भयानक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई है। इस खबर से फैंस और उनके परिवार को गहरा सदमा पहुंचा है और सोशल मीडिया पर फैंस अपने फेवरेट सिंगर की मौत पर दुख जता रहे हैं।
ग्रैमी अवॉर्ड नॉमिनेटेड आर एंड बी सिंगर एंजी स्टोन ने 63 साल की उम्र में हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया है। एंजी स्टोन ऑल-फीमेल हिप-हॉप तिकड़ी द सीक्वेंस की मेंबर थीं और उन्होंने कई हिट गाने म्यूजिक वर्ल्ड को दिए थें। 1 मार्च 2025 को एंजी स्टोन ने अपनी आखिरी सांस ली और उनकी मौत से फैंस दुखी हो गए हैं।
Rest In Peace, Angie Stone.
A legendary voice of house, soul & disco, gone far too soon.
Her music transcended genres and ALWAYS made people dance.
पढ़ें :- Sofia Ansari $exy Video : रंगों के जश्न में डूबी दिखीं सोफिया अंसारी, टाइट टॉप पहनकर खेली होली, फ्लॉन्ट किया क्लीवेज
Our thoughts are with her family & friends. pic.twitter.com/VXuwUr4XEu
— Defected Records (@DefectedRecords) March 1, 2025
सिंगर एंजी स्टोन की मौत की पुष्टि करते हुए संगीत निर्माता और स्टोन के लंबे समय तक प्रबंधक रहे वाल्टर मिल्सैप तृतीय ने की है। वाल्टर मिल्सैप ने एसोसिएटेड प्रेस को एक ईमेल के जरिए बताया है कि सुबह करीब 4 बजे जिस कार से वो अलबामा से अटलांटा लौट रही थीं, वो अचानक सड़क पर पलट गया और फिर उसे बड़े से ट्रक ने टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी भयानक थी कि सिंगर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।