1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. Angie Stone Passed Away: भयानक कार एक्सीडेंट में हुई गायिका एंजी स्टोन की मौत

Angie Stone Passed Away: भयानक कार एक्सीडेंट में हुई गायिका एंजी स्टोन की मौत

म्यूजिक इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है, जानी-मानी सिंगर का अचानक निधन हो गया है। No More Rain और Wish I Didn’t Miss You जैसे सॉन्ग्स से म्यूजिक की दुनिया में अपनी खास पहचान बनाने वाली फेमस सिंगर की एक भयानक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Angie Stone Passed Away: No More Rain और Wish I Didn’t Miss You जैसे सॉन्ग्स से म्यूजिक की दुनिया में अपनी खास पहचान बनाने वाली फेमस सिंगर की एक भयानक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई है। इस खबर से फैंस और उनके परिवार को गहरा सदमा पहुंचा है और सोशल मीडिया पर फैंस अपने फेवरेट सिंगर की मौत पर दुख जता रहे हैं।

पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं

ग्रैमी अवॉर्ड नॉमिनेटेड आर एंड बी सिंगर एंजी स्टोन ने 63 साल की उम्र में हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया है। एंजी स्टोन ऑल-फीमेल हिप-हॉप तिकड़ी द सीक्वेंस की मेंबर थीं और उन्होंने कई हिट गाने म्यूजिक वर्ल्ड को दिए थें। 1 मार्च 2025 को एंजी स्टोन ने अपनी आखिरी सांस ली और उनकी मौत से फैंस दुखी हो गए हैं।

सिंगर एंजी स्टोन की मौत की पुष्टि करते हुए संगीत निर्माता और स्टोन के लंबे समय तक प्रबंधक रहे वाल्टर मिल्सैप तृतीय ने की है। वाल्टर मिल्सैप ने एसोसिएटेड प्रेस को एक ईमेल के जरिए बताया है कि सुबह करीब 4 बजे जिस कार से वो अलबामा से अटलांटा लौट रही थीं, वो अचानक सड़क पर पलट गया और फिर उसे बड़े से ट्रक ने टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी भयानक थी कि सिंगर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

 

पढ़ें :- DDLJ Statue London : लंदन के लेस्टर स्क्वायर में राज और सिमरन की ब्रॉन्ज मूर्ति का अनावरण, ऐसा था शाहरुख खान और काजोल का रिएक्शन

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...