HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Shocking news: साहब हमारी शादी करा दीजिए…रोटी की परेशानी है और सर्दी का भी मौसम है…शिकायत लेकर थाने पहुंचा नीरज

Shocking news: साहब हमारी शादी करा दीजिए…रोटी की परेशानी है और सर्दी का भी मौसम है…शिकायत लेकर थाने पहुंचा नीरज

उत्तर प्रदेश के कासगंज से अजब गजब मामला सामने आया है। यहां रहने वाले नीरज यादव शादी न हो पाने की वजह से थाने जा पहुंचा। मामले में पुलिस ने नीरज के परिवार वालों को बुलाकर समझाया। सोशल मीडिया में यह मामला खूब वायरल हो रहा है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Shocking news:  उत्तर प्रदेश के कासगंज से अजब गजब मामला सामने आया है। यहां रहने वाले नीरज यादव शादी न हो पाने की वजह से थाने जा पहुंचा। सोशल मीडिया में यह मामला खूब वायरल हो रहा है।

पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश ​टिकैत

दरअसल, नीरज यादव कासगंज के अमांपुर थाना क्षेत्र के बनूपुरा गांव का रहने वाला है। नीरज शनिवार को शिकायती पत्र लेकर थाने जा पहुंचा। नीरज का शिकायती पत्र पढ़कर वहां मौजूद सभी पुलिसकर्मी हैरान रह गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नीरज ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में लिखा है कि साहब हमको पत्नी दिला दीजिए, हम रोटी के लिए परेशान हैं, सर्दी का मौसम भी आ गया है। इतना ही नहीं नीरज ने इस मांग को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास भी पहुंचाया जाए।

पुलिस द्वारा पूछताछ में बताया गया कि नीरज के घर वाले उसकी शादी नहीं होने दे रहे हैं। 40 साल की उम्र होने के बावजूद शादी न होने से वह काफी परेशान है। जब पुलिस वालों ने नीरज के परिवार से शादी न करने की वजह पूछी तो परिजनों ने बताया कि नीरज मानसिक रुप से कमजोर है। जिसके चलते उसकी शादी नहीं हुई है। उसके बाद पुलिस ने नीरज को थाने वापस लौटा दिया।

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार थानाध्यक्ष यतींद्र प्रताप सिंह द्वारा बताया गया कि नीरज यादव नाम का युवक शादी कराने के लिए पत्र लेकर आया था। नीरज के परिवार वालों को थाने बुलाकर पूछताछ की गई तो परिजनों ने बताया कि नीरज मानसिक रुप से कमजोर है। नीरज को परिवार को सौंप दिया गया है।

 

पढ़ें :- साइबर खतरों को पहचानने और निवारक कदम उठाने के लिए पूरी तरह रहें तैयार : मोहित अग्रवाल

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...