HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. स्मार्ट सिटी मिशन: उत्तर प्रदेश टॉप पर, दूसरे नंबर पर मध्यप्रदेश, शहरों में सूरत और इंदौर ने मारी बाजी

स्मार्ट सिटी मिशन: उत्तर प्रदेश टॉप पर, दूसरे नंबर पर मध्यप्रदेश, शहरों में सूरत और इंदौर ने मारी बाजी

उत्तर प्रदेश स्मार्ट सिटी परियोजना को लगाू करने के मामले में पहला स्थान ​हासिल किया है, जबकि मध्यप्रदेश दूसरे और तमिलनाडु को तीसरे स्थान पर है। स्मार्ट सिटी मिशन, अमृत योजना और प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के 6 साल पूरे होने के मौके पर शुक्रवार को इन अवॉर्ड्स का ऐलान किया गया है। इन योजनाओं को पीएम मोदी ने 25 जून 2015 को लॉन्च किया था।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश स्मार्ट सिटी परियोजना को लगाू करने के मामले में पहला स्थान ​हासिल किया है, जबकि मध्यप्रदेश दूसरे और तमिलनाडु को तीसरे स्थान पर है। स्मार्ट सिटी मिशन, अमृत योजना और प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के 6 साल पूरे होने के मौके पर शुक्रवार को इन अवॉर्ड्स का ऐलान किया गया है। इन योजनाओं को पीएम मोदी ने 25 जून 2015 को लॉन्च किया था।

पढ़ें :- दिल्ली चुनाव में निकली बिना दूल्हे की बारात, अरविंद केजरीवाल ने वीडियो शेयर कर पूछा- भाजपा का दूल्हा कौन?

शहरों की बात करें तो मध्य प्रदेश के इंदौर और गुजरात के सूरत को संयुक्त रूप से पहला स्थान मिला है। वहीं केंद्र शासित प्रदेशों में चंडीगढ़ पहले स्थान पर रहा है। इन अवॉर्ड्स के लिए राज्यों और शहरों को चुनने का आधार गवर्नेंस, कल्चर, शहरी वातावरण, सैनिटेशन, अर्थव्यवस्था, पानी और परिवहन को माना जाता है। लेकिन इस साल इसमें कुछ और कैटिगरीज को स्थायी बिजनेस मॉडल के तहत जोड़ा गया है। इनमें से कोरोना का प्रबंधन को भी शामिल किया गया है।

शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि इन अवॉर्ड्स का ऐलान करते हुए कहा कि हमने 2018 में इसकी शुरुआत की थी। इंडिया स्मार्ट सिटीज अवॉर्ड कॉन्टेस्ट के जरिए शहरों को यह बताने का मौका मिलता है कि उनकी ओर से व्यवस्था को सुधारने के लिए क्या नए प्रयोग किए गए हैं।

इससे उन्हें पहचान मिलती है और दूसरे शहरों एवं राज्यों को भी अनुभव हासिल होता है कि वे अपनी ओर से क्या प्रयोग कर सकते हैं। हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि इस साल कोरोना से निपटने के लिए कंट्रोल सेंटर को भी इसके लिए एक आधार बनाया गया है। इसके अलावा इंटेलिजेंस ट्रैफिक मैनेजमेंट, अर्बन एन्वायरनमेंट, स्मार्ट वॉटर मैनेजमेंट, वेस्ट टू एनर्जी जनरेशन और कुछ मानकों को भी शामिल किया गया है।

 

पढ़ें :- Asaram Gets Bail : आसाराम 12 साल बाद जेल से आएगा बाहर, हाईकोर्ट से मिली जमानत, मिली इतने महीनों की राहत

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...