HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Smartphone News: iPhone 13 है या फिर कोई और फोन, नहीं कर पायेंगे पहचान, इस कंपनी ने किया लॉन्च

Smartphone News: iPhone 13 है या फिर कोई और फोन, नहीं कर पायेंगे पहचान, इस कंपनी ने किया लॉन्च

एपल के आईफोन की खूब चर्चा होती है। एपल के फोन को यूजर्स खूब पसंद भी करते हैं। यही नहीं एपल के जैसे हूबहु स्मार्टफोन को भी खूब पसंद किया जाता है। ऐसे में अब चीन में Letv Y1 Pro+ नाम से एक फोन लॉन्च हुआ है, जो दिखने में बिल्कुल iPhone 13 जैसा है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Smartphone News: एपल के आईफोन की खूब चर्चा होती है। एपल के फोन को यूजर्स खूब पसंद भी करते हैं। यही नहीं एपल के जैसे हूबहु स्मार्टफोन को भी खूब पसंद किया जाता है। ऐसे में अब चीन में Letv Y1 Pro+ नाम से एक फोन लॉन्च हुआ है, जो दिखने में बिल्कुल iPhone 13 जैसा है। यही नहीं, Letv Y1 Pro+ की डिस्प्ले के साथ मिलने वाला नॉच भी आईफोन 13 जैसा है। Letv Y1 Pro+ में 256 जीबी की स्टोरेज दी गई है। इस फोन की कीमत बहुत की कम है।

पढ़ें :- सिर्फ ₹ 5,999 में लॉन्च हुआ 8GB RAM और 5000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन; AI कैमरा सेटअप भी मौजूद

मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस फोन की कीमत महज 499 युआन यानी करीब 5700 रुपये है। ये कीमत चार जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की है। हालांकि, चार जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 599 युआन यानी करीब 6,800 रुपये है और 4 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 699 युआन यानी करीब 8,000 रुपये है। Letv Y1 Pro+ को मिडनाइट ब्लैक, स्टारलाइट और स्टार ब्लू कलर में JD.com से खरीदा जा सकता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...