HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Solution to blacken white hair: सिर्फ चाय की पत्ती से ऐसे सफेद बालों को करें काला

Solution to blacken white hair: सिर्फ चाय की पत्ती से ऐसे सफेद बालों को करें काला

आजकल बिगड़ी हुई लाईफस्टाईल और अनाप शनाप खाने की आदत का नतीजा तमाम बीमारियां और बालों और त्वचा पर इसका असर पड़ता है। यही नतीजा है कि कम उम्र में ही कई लोगो के बाल सफेद होने लगते है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Solution to blacken white hair: आजकल बिगड़ी हुई लाईफस्टाईल और अनाप शनाप खाने की आदत का नतीजा तमाम बीमारियां और बालों और त्वचा पर इसका असर पड़ता है। यही नतीजा है कि कम उम्र में ही कई लोगो के बाल सफेद होने लगते है। कई बार बच्चों में अधिक पढाई का बोझ और स्ट्रेस की वजह से भी ऐसा होता है। जिसकी वजह से दोस्तों और लोगो के बीच शर्मिंदगी होने लगती है।

पढ़ें :- benefits of applying alum to hair: हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब ने बताया बालों में फिटकरी का इस तरह से इस्तेमाल दूर करता है कई समस्याएं

इन सफेद बालों को लेकर कई लोगो में हीन भावना तो शर्मिंदगी होने लगती है। इतना ही नहीं इन्हे छिपाने के लिए लोग क्या नहीं करते।  बालों में कलर, डाई आदि का बहुत कम उम्र में ही इस्तेमाल करने लगते है। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे है जिसे फॉलो करके आप बालों को काला कर सकते है। इसके लिए किचन में मौजूद चाय की पत्ती का इस्तेमाल कर सकते है।

इसके लिए आपको दो कप पानी और पांच से छह चम्मच चाय की पत्ती की जरुरत होती है। सबसे पहले एक पैन में दो कप पानी लें। इसमें पांच से छह चम्मच चाय की पत्ती को डाले और फिर अच्छी तरह से उबाल लें। जब पानी उबलकर आधा हो जाए तो इसे अपने बालों में लगाएं। आधा घंटे तक ऐसे ही छोड़ दें। ऐसा करने के सफेद बालों की दिक्कत दूर होगी।

इसके अलावा आप बालों को नेचुरली काला करने के लिए सबसे पहले तो आप आंवला, शिकाकाई, और रीठा का हेयर पैक बनाकर अपने बालों की जड़ों से लेकर पूरी लेंथ में लगा सकती हैं। इस हेयर पैक को आधा घंटा बालों में लगा रहने दें। इसके बाद इसे धो डालें। रीठा सिकाकाई शैम्पू का काम करेगा। आप चाहे तो शैंपू न करें। आंवला से बाल काले होते है साथ ही यह बालों को सफेद होने से बचाता है। इसके अलावा रीठा और शिकाकाई बालों को साफ और मजबूत बनाता है इसके अलावा बालों की स्कैल्प पर किसी तरह के फुंसी या दानें और रूसी को ठीक करता है।

तेल को थोड़ा गर्म कर लें और इसमें नींबू या आंवला भी मिला ले। इससे आपके बाल तेजी से काले होंगे। सप्ताह में दो से तीन बार बालों में तीन से चार घंटे के लिए जरूर लगाएं, उसके बाद शैंपू से धो लें।

पढ़ें :- बालों को झड़ने से परेशान हैं तो हो सकते हैं ये कारण, फॉलो करें ये टिप्स

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...