HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बेसहारों का सहारा बनेगी सोनौली पुलिस- कोतवाल अभिषेक सिंह

बेसहारों का सहारा बनेगी सोनौली पुलिस- कोतवाल अभिषेक सिंह

भारत-नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र में अपराध शुन्य रहे। जिसका कोई सहारा नहीं होता उसका हम सहारा बने यह मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी।उक्त बातें आज सोमवार की दोपहर को सोनौली कोतवाली में नवागत प्रभारी कोतवाल अभिषेक सिंह ने पत्रकारों से एक औपचारिक बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि मीडिया की भूमिका सबसे अहम है। आज के समय में बिना आमजन के सहयोग के अपराध पर पूरी तरह से अंकुश नहीं लगाया जा सकता है।

By विजय चौरसिया 
Updated Date

सोनौली महराजगंज :भारत-नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र में अपराध शुन्य रहे। जिसका कोई सहारा नहीं होता उसका हम सहारा बने यह मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी।उक्त बातें आज सोमवार की दोपहर को सोनौली कोतवाली में नवागत प्रभारी कोतवाल अभिषेक सिंह ने पत्रकारों से एक औपचारिक बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि मीडिया की भूमिका सबसे अहम है। आज के समय में बिना आमजन के सहयोग के अपराध पर पूरी तरह से अंकुश नहीं लगाया जा सकता है। जिसका कोई सहारा नहीं होता हम उसके सहारा बनते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हम आप सभी के माध्यम से अपील करना चाहेंगे कि घर से निकलते समय हेलमेट अवश्य लगाएं। हेलमेट लगाने से असमय काल के गाल में जाने से बचा जा सकता है। श्री सिंह ने यह भी कहां की किसी तरह की कोई सूचना हो तो हमें अवश्य अवगत करावे। तत्काल कार्रवाई होगी। तस्करी पर पूरी तरह से रोक लगे इसका भी पूरा प्रयास रहेगा।आप सभी का सहयोग अपेक्षित है बिना आपके सहयोग के अपराध को शुन्य कर पाना संभव नही है।

पढ़ें :- UP Cabinet : योगी कैबिनेट ने उच्च शिक्षा को नई दिशा, लिए दो महत्वपूर्ण फैसले,एक और निजी विश्वविद्यालय को मिली मंजूरी

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...