HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पहलवानों के समर्थन में उतरे सोनू सूद, कहा-देश के खिलाड़ी अन्याय के ख़िलाफ़ कुश्ती की जंग ज़रूर जीतेंगे

पहलवानों के समर्थन में उतरे सोनू सूद, कहा-देश के खिलाड़ी अन्याय के ख़िलाफ़ कुश्ती की जंग ज़रूर जीतेंगे

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने ट्वीट कर पहलवानों को समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि, 'देश के खिलाड़ी अन्याय के ख़िलाफ़ कुश्ती की जंग जीतेंगे ज़रूर।'

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पहलवानों का धरना प्रदर्शन जारी है। पहलवानों को राजनीति दल के नेताओं के साथ बॉलीवुड स्टार का भी समर्थन मिलना शुरू हो गया है। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने ट्वीट कर पहलवानों को समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि, ‘देश के खिलाड़ी अन्याय के ख़िलाफ़ कुश्ती की जंग जीतेंगे ज़रूर।’

पढ़ें :- बृजभूषण शरण सिंह कैसरगंज सीट से नहीं लड़ेंगे चुनाव! भाजपा इन्हें बनाएगी अपना उम्मीदवार

बता दें कि, इससे पहले पहलवानों के समर्थन में कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा, सत्यपाल मलिक और जयंत चौधरी समेत अन्य नेता पहुंचे थे। इन्होंने पहलवानों का समर्थन किया था। इससे पहले जनवरी में पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया था। पहलवानों का ये दूसरी बार धरना प्रदर्शन है। उन्होंने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर की लिए थाने में तहरीर भी दी।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : कैसरगंज सीट से दावेदारी पर बृजभूषण शरण सिंह, बोले - ' होइहि सोइ जो राम रचि राखा...'

इसके साथ ही अब मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। प्रदर्शनकारी पहलवानों ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर मनमाने तरीके से संघ चलाने और महिला पहलवानों का यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। इन आरोपों के बाद बृजभूषण को कुश्ती संघ के कामकाज से जरूर दूर कर दिया गया है, लेकिन अब तक उनपर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

उम्मीद है खिलाड़ियों को न्याय मिलेगा: वीरेंद्र सहवाग
भारतीय ​क्रिकेट टीम के ​पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवान ने भी खिलाड़ियों के समर्थन में ट्वीट ​किया है। उन्होंने लिखा है कि, बहुत दुःख की बात है की हमारे champions जिन्होंने देश का बड़ा नाम किया है, झंडा लहराया है, हम सबको इतनी ख़ुशियां दी हैं, उन्हें आज सड़क पर आना पड़ा है। बड़ा संवेदनशील मामला है और इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। उम्मीद है खिलाड़ियों को न्याय मिलेगा।

पढ़ें :- Rahul Gandhi in Akhara: राहुल गांधी ने झज्जर में बजरंग पूनिया व अन्य पहलवानों से की मुलाकात, WFI विवाद पर हुई चर्चा

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...