1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Sonipat Accident: अचानक ब्रेक लगाने पर ट्रक में पीछे से टकराई कार, दो इंस्पेक्टर की मौत, ड्राइवर फरार

Sonipat Accident: अचानक ब्रेक लगाने पर ट्रक में पीछे से टकराई कार, दो इंस्पेक्टर की मौत, ड्राइवर फरार

Sonipat Accident, Two Inspectors Death: सोनीपत के नेशनल हाईवे-44 (Sonipat NH-44) पर एक भीषण सड़क हादसे में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के दो इंस्पेक्टर की मौत हो गयी। दोनों इंस्पेक्टर देर रात वेन्यू कार में सवार होकर दिल्ली से सोनीपत की तरफ आ रहे थे। इस दौरान आगे चल रहे ट्रक में टकराने से उनकी मौत हो गयी। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Sonipat Accident, Two Inspectors Death: सोनीपत के नेशनल हाईवे-44 (Sonipat NH-44) पर एक भीषण सड़क हादसे में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के दो इंस्पेक्टर की मौत हो गयी। दोनों इंस्पेक्टर देर रात वेन्यू कार में सवार होकर दिल्ली से सोनीपत की तरफ आ रहे थे। इस दौरान आगे चल रहे ट्रक में टकराने से उनकी मौत हो गयी।

पढ़ें :- बहादुरी किसी जाति-धर्म की मोहताज नहीं : कुंवर मानवेंद्र सिंह

जानकारी के मुताबिक, हादसा नेशनल हाईवे-44 (Sonipat NH-44) पर प्याऊ मनियारी के पास हुआ। हादसे में ट्रक से टकराने के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि हादसा ट्रक ड्राइवर (Truck Driver) के अचानक ब्रेक लगाने से हुआ। हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में अस्पताल में भिजवाया।

मृतकों में झज्जर के बहादुरगढ़ स्थित गांव दादनपुर निवासी दिनेश बेनीवाल और जींद के नरवाना निवासी रणबीर चहल का नाम शामिल है। दोनों दिल्ली पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर थे। जिसमें दिनेश बेनीवाल दिल्ली के हैदरपुर नॉर्थ वेस्ट स्पेशल सेल में और रणधीर चहल आदर्श नगर थाना दिल्ली में नियुक्त थे।

इस मामले में कुंडली थाना प्रभारी, इंस्पेक्टर ऋषिकांत ने कहा है कि देर रात प्याऊ मनियारी के पास हादसे में कार सवार दिल्ली पुलिस के दो इंस्पेक्टर की मौत हो गई। मामले में जांच की जा रही है।

पढ़ें :- UP weather alert: धूप से मिली राहत के बाद फिर बदलेगा मौसम, इन जिलों में कोहरा-शीतलहर की चेतावनी जारी
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...