HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Sonu Sood ने ऐसे खत्म कराया बिया-बीबी के बीच का झगड़ा, फोन कर लगा दी पति की क्लास… VIDEO

Sonu Sood ने ऐसे खत्म कराया बिया-बीबी के बीच का झगड़ा, फोन कर लगा दी पति की क्लास… VIDEO

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले सोनू सूद (Sonu Sood) से एक महिला ने मदद की गुजारिश की थी जिसका वीडियों इन दिनो तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, एक महिला की निजी जिंदगी में हो रही परेशानियों को ठीक करने के लिए महिला ने सोनू सूद (Sonu Sood)  का दरवाजा खटखटाया जिसके चलते सोनू सूद (Sonu Sood) मिया बीबी के बीच कि खटास को खत्म करने की कोशिश करते नजर आ रहें हैं।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Bollywood news: जरूरतमंदो के मसीहा सोनू सूद (Sonu Sood) बॉलीवुड के हेरो है नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी हीरो हैं। दरअसल, कोरोना काल से ही बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने सभी जरूरत मंद की मदद की थी जिसके बाद से ही इन्हे फैंस रेयल हीरो की तरह पूजा करने लगे। इतना ही नहीं देश के अलग अलग कोने से जरूरत मंद लोग सोनू सूद से मदद मांगते हैं और सोनू हर वक्त समाज सेवा को तैयार राहते है।

पढ़ें :- Sidhu Moosewala's new song poster released: मौत के बाद सिंगर सिद्धु मूसेवाला के नए गाने का पोस्‍टर रिलीज, अब तक 9 गाने हुए रिलीज

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले सोनू सूद (Sonu Sood) से एक महिला ने मदद की गुजारिश की थी जिसका वीडियों इन दिनो तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, एक महिला की निजी जिंदगी में हो रही परेशानियों को ठीक करने के लिए महिला ने सोनू सूद (Sonu Sood)  का दरवाजा खटखटाया जिसके चलते सोनू सूद (Sonu Sood) मिया बीबी के बीच कि खटास को खत्म करने की कोशिश करते नजर आ रहें हैं।

सोनू सूद (Sonu Sood)  ने मामले को समझ कर महिला के पति को वीडियो कॉल मिलाया और कहा कि आप मुझे गारंटी दीजिए कि आप बच्ची का ध्यान रखेंगे, आप मुझे गारंटी दीजिए और फिर मैं आपको बच्ची के साथ मिलूंगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...