HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात, जल्द मिल सकता है यूपी बीजेपी को नया प्रदेश अध्यक्ष

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात, जल्द मिल सकता है यूपी बीजेपी को नया प्रदेश अध्यक्ष

यूपी बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर काफी दिनों से मंथन जारी है। जल्द ही यूपी बीजेपी को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल जाएगा। नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए कई नामों की अटकलें चल रही हैं। ओबीसी और दलित चेहरे में किसी को भी बीजेपी यूपी की कमान दी जा सकती है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। यूपी बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर काफी दिनों से मंथन जारी है। जल्द ही यूपी बीजेपी को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल जाएगा। नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए कई नामों की अटकलें चल रही हैं। ओबीसी और दलित चेहरे में किसी को भी बीजेपी यूपी की कमान दी जा सकती है। कहा जा रहा है कि, पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के पास कई दावेदारों के नाम पहुंचे हैं, जल्द ही इस पर अंतिम मुहर लग जाएगी।

पढ़ें :- Video- जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने अमित शाह को फटकार, बोले-अंग्रेजों और मुगलों के समय भी आतंकवादी को नहीं बनाया गया शंकराचार्य

इन सबके बीच उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसद मौर्य ​नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। उन्होंने इस मुलाकात की तस्वीर को सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि, नई दिल्ली में केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री आदरणीय अमित शाह जी से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट कर प्रयागराज महाकुंभ के महाआयोजन तथा विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की और उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। अपना बहुमूल्य समय व मार्गदर्शन देने के लिए आदरणीय गृहमंत्री जी का आभार व अभिनंदन।

पढ़ें :- Video : महाकुंभ हादसे से आहत शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने सीएम योगी को बताया अक्षम, पद से हटाने की कर दी मांग

वहीं, अब डिप्टी सीएम और गृहमंत्री अमित शाह के बीच हुई मुलाकात ने एक बार फिर यूपी की सियासी सरगर्मी बढ़ा दी है। हालांकि, ये मुलाकात शिष्टाचार भेंट बताई जा रही है। इसके बाद भी कयासों का दौर जारी है। कुछ लोगों का कहना है कि क्या फिर से प्रदेश अध्यक्ष की कमान केशव प्रसाद मौर्य को दी जा सकती है?

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...