बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Bollywood actor Saif Ali Khan) पर हुए हमले में लगातार एक के बाद एक अपडेट सामने आ रहे हैं। मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के केस में एक संदिग्ध को पकड़ लिया है। पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही है। पूछताछ के दौरान कई बातों का खुलासा हुआ है।
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Bollywood actor Saif Ali Khan) पर हुए हमले में लगातार एक के बाद एक अपडेट सामने आ रहे हैं। मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के केस में एक संदिग्ध को पकड़ लिया है। पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही है। पूछताछ के दौरान कई बातों का खुलासा हुआ है। 16 जनवरी को सैफ पर घर में घुसकर एक शख्स ने चाकू से हमला कर दिया। मामाले में नई जानकारी सामने आई है। मुंबई पुलिस अभी जिस शख्स से पूछताछ कर रही है उसका नाम शाहिद है। पुलिस ने उसे फॉकलैंड रोड गिरगांव से हिरासत में लिया गया है।
हिरासत में लिए गए शाहिद पर पहले से ही 4-5 हाउस ब्रेकिंग के मामले दर्ज हैं। हालांकि क्या यह वही शख्स है जिसने सैफ अली खान पर हमला किया है, इस पर अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं हो पाई है। खबरों की माने तो शाहिद ने शाहरुख खान के घर की भी रेकी की थी। पकड़े गए शाहिद का चेहरा कैमरे में कैद हुए हमलावर से मेल खाता है।लेकिन अभी तक की पूछताछ में शाहिद का सैफ के केस से कोई लिंक सामने नहीं आया है।
बता दें कि सैफ अली खान (54) पर रात करीब 2.30 बजे बांद्रा (पश्चिम) में सतगुरु शरण बिल्डिंग की 12वीं मंजिल पर स्थित उनके घर पर हमला किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी चोरी करने के लिए घर में घुसा था। अभिनेता को तुरंत लीलावती अस्पताल (Lilavati Hospital) ले जाया गया, जहां उनकी आपातकालीन सर्जरी करनी पड़ी। अभिनेता अब खतरे से बाहर है और आईसीयू में भर्ती है।