अमित शाह ने कहा, ये (जेएमएम-कांग्रेस) अफवाह फैला रहे हैं कि UCC लागू होने से आदिवासियों के कानून और संस्कृति समाप्त हो जाएगी। आज मैं यहां कह कर जाता हूं कि झारखंड में UCC लागू होगा, लेकिन आदिवासियों पर लागू नहीं होगा। आदिवासियों की संस्कृति और उनके कानून की सुरक्षा मोदी सरकार करेगी।
Jharkhand elections: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार झारखंड के घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित किए। इस दौरान उन्होंने कहा, हेमंत सोरेन जी मुगालते में हैं कि भाजपा उन्हें हटाने के लिए चुनाव लड़ रही है। अरे सोरेन बाबू, भाजपा आपको हटाने के लिए चुनाव नहीं लड़ रही है, भाजपा यहां परिवर्तन लाने के लिए चुनाव लड़ रही है। परिवर्तन से मतलब है-यहां पर गरीबों का पैसा खाने वाली हेमंत सोरेन की सरकार को बदल दिया जाए।
उन्होंने कहा, पूरे झारखंड में आदिवासियों की आबादी घट रही है, क्योंकि यहां बांग्लादेशी घुसपैठिए आ रहे हैं। हेमंत सोरेन सरकार ने हाईकोर्ट में हलफनामा दायर कर कह दिया कि ‘हम (JMM सरकार) घुसपैठ रोकना नहीं चाहते हैं।’ चंपई सोरेन ने इसी का विरोध किया और JMM छोड़कर भाजपा में शामिल हुए। आप यहां भाजपा की सरकार बना दो, हम घुसपैठियों को झारखंड से बाहर निकाल देंगे।
घुसपैठिए झारखंड में हमारी आदिवासी बहन बेटियों को फुसला कर शादी कर लेते हैं और भेंट में इनकी जमीन हड़प लेते हैं। हम आपसे वादा करते हैं, हम ऐसा कानून लाएंगे कि आदिवासियों की जमीन किसी घुसपैठिए के नाम ट्रांसफर नहीं होगी और जिन्होंने हड़पी है, उन्हें भी वापस देनी पड़ेगी।
अमित शाह ने कहा, ये (जेएमएम-कांग्रेस) अफवाह फैला रहे हैं कि UCC लागू होने से आदिवासियों के कानून और संस्कृति समाप्त हो जाएगी। आज मैं यहां कह कर जाता हूं कि झारखंड में UCC लागू होगा, लेकिन आदिवासियों पर लागू नहीं होगा। आदिवासियों की संस्कृति और उनके कानून की सुरक्षा मोदी सरकार करेगी।