HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. sour sweet mango: आम का बनाएं चटपटा रेसिपी

sour sweet mango: आम का बनाएं चटपटा रेसिपी

वैसे तो केवल गर्मियों के मौसम में आम आता है। आम बच्चो से लेकर बड़ो तक की सबसे पसंदीदा होता हैं। आज हम आप की इसकी चटपटी रेस्पी के बारे में बताएंगे जिसको खा कर अब उंगलियां चाटते रह जाएंगे।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

वैसे तो केवल गर्मियों के मौसम में आम आता है। आम बच्चो से लेकर बड़ो तक सबका पसंदीदा होता हैं। आज हम आप को उसकी चटपटी रेसिपी के बारे में बताएंगे जिसको खा कर अब उंगलियां चाटते रह जाएंगे।

पढ़ें :- Video-नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी ने स्टेज-4 कैंसर से जीती जंग, डॉक्टर बोले थे बचने की संभावना सिर्फ़ 3 फीसदी, इस डाइट को किया फॉलो

समाग्री

कच्चा आम

गुढ़

मसाला

पढ़ें :- सर्दियों के मौसम में एक गिलास दूध के साथ सिर्फ एक लड्डू का सेवन से शरीर में भर जाएगी ताकत, ठंड ले भी बचाएगा

जीरा

लहसुन

नमक

हल्दी

मिर्च

पढ़ें :- Palak ka paratha: ब्रेकफास्ट में ट्राई करें हेल्दी पालक के पराठे की रेसिपी, ये है बनाने का आसान सा तरीका

बनाने की वीधि

सबसे पहले आम को पतला-पतला काट कर रख लें। फिर इसको एक कढ़ाइ में डाल कर भूनें उसके बाद उसमें गुढ़ डाले गुढ़ जब मेल्ट हो जाए तब उसमें मसाला, नमक , मिर्च , हल्दी डाल कर अच्छे से भूने उसके बाद से आप का sour sweet mango बनकर तैयार। इसको आप एकबार बना कर तीन चार दिन तक रख कर खा सकते हैं।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...