केरल हाईकोर्ट (Kerala High Court) ने साउथ सिनेमा के पॉपुलर एक्टर मोहनलाल (South actor Mohanlal) को बड़ा झटका दिया है।
नई दिल्ली: केरल हाईकोर्ट (Kerala High Court) ने साउथ सिनेमा के पॉपुलर एक्टर मोहनलाल (South actor Mohanlal) को बड़ा झटका दिया है। उन्होंने हाथीदांत को लेकर जो स्वामित्व प्रमाणपत्र (Ivories ownership Certificates) दिखाए थे, उन्हें अमान्य घोषित (Declared Invalid) कर दिया गया है।