यूपी (UP) के संभल जिले के पुलिस अधिकारी अनुज चौधरी के जुमे और होली वाले बयान का विवाद बढ़ता जा रहा है। जहां एक तरफ खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने उनका समर्थन किया है। तो वहीं अब समाजवादी पार्टी (SP) अनुज चौधरी पर हमलावर बनी हुई है।
लखनऊ : यूपी (UP) के संभल जिले के पुलिस अधिकारी अनुज चौधरी के जुमे और होली वाले बयान का विवाद बढ़ता जा रहा है। जहां एक तरफ खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने उनका समर्थन किया है। तो वहीं अब समाजवादी पार्टी (SP) अनुज चौधरी पर हमलावर बनी हुई है। अब तो सपा सांसद ने सीओ अनुज चौधरी (CO Anuj Chaudhary) को टुच्चा गुंडा तक कह दिया है।
समाजवादी पार्टी से चंदौली के सांसद वीरेंद्र सिंह (Samajwadi Party’s Chandauli MP Virendra Singh) ने संभल के CO अनुज चौधरी पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि वह मुख्यमंत्री द्वारा पाला हुआ टुच्चा गुंडा है। इसलिए ऐसी बातें कर रहा है। इससे पहले सपा चीफ अखिलेश यादव (SP Chief Akhilesh Yadav) ने कहा था कि अधिकारी ही इस तरह की नकारात्मक बात करेंगे, तो फिर सौहार्द की रक्षा कैसे होगी? वहीं अखिलेश के चाचा और सपा नेता रामगोपाल यादव (SP leader Ram Gopal Yadav) ने इतना तक कह दिया कि व्यवस्था बदलने पर ऐसे लोग जेल जाएंगे।
सीएम फैला रहे हैं अपना नफरती एजेंडा : AAP सांसद संजय सिंह
वहीं आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि यूपी के सीएम एक सीओ के पीछे खड़े हो गये हैं। यूपी के सीएम अपना नफरती एजेंडा फैला रहे है, इस तरह के अधिकारी सरकार बदलने के बाद बदल जाते है।
पहलवान है तो पहलवानी की तरह बोलेगा- सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार मीडिया चैनल के कॉन्क्लेव में संभल जिले के पुलिस अधिकारी अनुज चौधरी के उस बयान का समर्थन किया। जिसमें उन्होंने कहा कि होली साल में एक बार आती है, जबकि जुमे की नमाज हर हफ्ते होती है। सीएम योगी ने कहा था कि हमारा पुलिस अधिकारी जो है वह पहलवान रहा है। पहलवान है तो पहलवानी की तरह बोलेगा तो कुछ लोगों को बुरा लगता है लेकिन वह सच है। उस सच्चाई को स्वीकार करना चाहिए।