कौशांबी में तेज रफ्तार प्राइवेट एंबुलेंस अनियंत्रित होकर दुकान के बाहर रखे मार्बल पत्थरों से जा टकराई। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। टक्कर की वजह से एबुलेंस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि एबुलेंस ड्राईवर को मामूली चोटें आयी हैं।
कौशांबी में तेज रफ्तार प्राइवेट एंबुलेंस अनियंत्रित होकर दुकान के बाहर रखे मार्बल पत्थरों से जा टकराई। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। टक्कर की वजह से एबुलेंस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि एबुलेंस ड्राईवर को मामूली चोटें आयी हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह मामला 4 दिसंबर की देर रात करीब ढाई बजे का बताया जा रहा है। एंबुलेंस चालक एक मरीज को निजी हॉस्पिटल छोड़ने के बाद मखनपुर लौट रहा था।गांव के पास अचानक एबुलेंस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक दुकान के बाहर रखें मार्बल पत्थरों से टकरा गई।
वायरल सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि एंबुलेंस तेज रफ्तार थी। दुकान मालिक ने इस घटना की शिकायत मंखनपुर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरु कर दी है।
सीओ अभिषेक सिंह ने बताया कि यह एक सड़क हादसा था। एबुलेंस में कोई मरीज नही था और चालक को मामूली चोटे आय़ी है। मामले की जांच चल रही है।