HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. एसएसबी आईजी लखनऊ ने किया सोनौली सीमा का दौरा

एसएसबी आईजी लखनऊ ने किया सोनौली सीमा का दौरा

भारत नेपाल सीमा की सुरक्षा, हाल के अपराधों की समीक्षा और एसएसबी जवानों का स्थानीय एवं नेपाल वासियों के साथ व्यवहार को लेकर एसएसबी के आईजी रतन संजय ने शनिवार की दोपहर भारत नेपाल सीमा के सोनौली बार्डर का निरीक्षण किया।

By ब्यूरो महराजगंज 
Updated Date

सोनौली महराजगंज (पर्दाफाश) भारत नेपाल सीमा की सुरक्षा, हाल के अपराधों की समीक्षा और एसएसबी जवानों का स्थानीय एवं नेपाल वासियों के साथ व्यवहार को लेकर एसएसबी के आईजी रतन संजय ने शनिवार की दोपहर भारत नेपाल सीमा के सोनौली बार्डर का निरीक्षण किया।

पढ़ें :- Ayodhya Deepotsav: अयोध्या में भव्य दीपोत्सव, 28 लाख दीपों से जगमगाए सरयू घाट, लेजर-ड्रोन शो से चमक उठी रामनगरी

इस दौरान उन्होंने स्थानीय सीमा पर जवानों द्वारा की जा रही जांच प्रणाली सीमा सुरक्षा और अराजक तत्वों पर निगरानी घूसपेठ को लेकर स्थानीय अधिकारियों से जानकारी लिया. साथ ही स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक कर सीमा पर शांति और सुरक्षा पर बातचीत हुई। इस दौरान बातचीत में उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रूटीन कार्यक्रम है।

स्थानीय अधिकारियों को समन्वय बना कर सूचना के आदान प्रदान पर जोर दिया गया है. ताकि सीमा को सुरक्षित रखा जाए। इस दौरान उन्होंने कहा कि नेपाल मित्र देश है। सेवा सुरक्षा एवं बन्धुत्व के नारे के साथ एक कार्य योजना बना कर इस पर काम हो रहा है। नेपाल खुली सीमा है। नेपाल मित्र राष्ट्र के साथ रोटी बेटी का भी सम्बन्ध है। जिसको देखते हुए कार्य किया जाएगा।।हमे सीमा पर हर समय चौकस रहने की भी जरूरत है ताकि कोई भी देश विरोधी तत्व भारत में घुसपैठ न कर सकें।

इस मौक़े पर डीआईजी गोरखपुर राजीव राणा डिप्टी कमान्डेन्ट गोरखपुर सेक्टर सुहेल आलम, असिस्टेंट कमांडेंट अमित कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट 

पढ़ें :- PDA की बढ़ती हुई ताकत से बीजेपी घबराई हुई है...अखिलेश यादव ने साधा निशाना

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...