HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. मेरे नाम का बेजा इस्तेमाल करना बंद करें रिपब्लिकन समूह — डोनाल्ड ट्रंप

मेरे नाम का बेजा इस्तेमाल करना बंद करें रिपब्लिकन समूह — डोनाल्ड ट्रंप

By शिव मौर्या 
Updated Date

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति पद से हटने के बाद पहली बार किसी बड़ी सार्वजनिक सभा में शामिल होते हुए डोनाल्ड ट्रम्प ने फ्लोरिडा के ओरलैंडो में कंजर्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कॉन्फ्रेंस (सीपीएसी) 2021 में हिस्सा लिया था। इस दौरान एक खबर आई है कि कुछ रिपब्लिकन समूह डोनाल्ड ट्रंप का नाम अनुदान के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। तीन संगठनों, रिपब्लिकन नेशनल कमेटी, नेशनल रिपब्लिकन सीनेट कैंपेन और नेशनल रिपब्लिकन को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के नाम को अनुदान के लिए इस्तेमाल करने से मना कर दिया गया है।

पढ़ें :- President Emmanuel Macron : राष्ट्रपति मैक्रों ने कहा - फ्रांस लेबनान की मदद के लिए 10 करोड़ यूरो का पैकेज देगा

पोलिटिको ने शनिवार को यह जानकारी दी है। पूर्व राष्ट्रपति के वकीलों ने शुक्रवार को कांग्रेस कैंपेन को पत्र भेजकर अनुदान के लिए ट्रंप के नाम का इस्तेमाल बंद करने को कहा है। ट्रंप ने एक बार फिर चुनाव धांधली की ओर इशारा किया। उन्होंने कहा, वास्तव में आप जानते हैं वे हाल ही में राष्ट्रपति पद से हटे हैं। उन्होंने कहा, कौन जानता है, मैं उन्हें तीसरी बार हरा भी सकता हूं। पिछले महीने व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद पहली बार सार्वजनिक भाषण में ट्रंप ने कहा कि मैं यह बताने के लिए आज आपके सामने खड़ा हूं कि चार साल पहले हमने जो अविश्वसनीय यात्रा शुरू की थी, वह अब खत्म हो गई है।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...