1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Ranveer Nude Photoshoot को लेकर इंदौर में तगड़ा विरोध, संस्था ने बताया- मानसिक कचरा

Ranveer Nude Photoshoot को लेकर इंदौर में तगड़ा विरोध, संस्था ने बताया- मानसिक कचरा

बीते दिन रणवीर सिंह (Ranveer singh) अपनी न्यूड फोटोशूट को लेकर काफी सुर्ख़ियों में है. दरअसल, अब न्यूड फोटोशूट को लेकर रणवीर सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक रणवीर सिंह को हर जगह जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

 Ranveer Nude Photoshoot: बीते दिन रणवीर सिंह (Ranveer singh) अपनी न्यूड फोटोशूट को लेकर काफी सुर्ख़ियों में है. दरअसल, अब न्यूड फोटोशूट को लेकर रणवीर सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक रणवीर सिंह को हर जगह जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

पढ़ें :- Aarushi Sharma Bridal Photoshoot: गुलाबी लहंगा चोली, ट्यूल दुपट्टे और चौड़े कुंदन ज्वेलरी में आरुषि शर्मा ने शेयर की कुछ अनसीन तस्वीरें

हाल ही में जहां रणवीर सिंह (Ranveer singh) के फोटोशूट को लेकर पुलिस कंप्लेंट का मामला सामने आया था वहीं अब इंदौर के एक NGO ने एक्टर के इस फोटोशूट का अपने ही अंदाज में विरोध किया है।

रणवीर के लिए कपड़े जमा कर रहा NGO मुंबई के अलावा जहां इंदौर में भी इस फोटोशूट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है वहीं जरूरतमंदों के लिए काम करने वाली संस्था ‘नेकी की दीवार’ रणवीर सिंह के फोटोशूट का विरोध करते हुए इसे मानसिक कचरा बताया है।

बता दें कि ‘नेकी की दीवार’ वाले जरूरतमंदों के लिए कपड़े इकट्ठे करने का काम करते हैं। फोटोज पर लिखा- मानसिक कचरा हटाओ रणवीर सिंह के फोटोशूट वाला मामला गरमाने के बाद अब इस संस्था ने शहर में ऐसे बॉक्स रखवाए हैं जिन पर लिखा है- संकट में बॉलीवुड… मानसिक कचरा।

मेरे स्वच्छ इंदौर ने ठाना है शहर से मानसिक कचरा भी हटाना है। इस तरह की होर्डिंग्स पर रणवीर सिंह की न्यूड तस्वीरों को ब्लैक पट्टी से कवर करके दिखाया गया है।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...