1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पूर्वांचल यूनिवर्सिटी का प्रोफेसर फोन पर छात्रा से करता था गंदी बात, यौन शोषण के आरोपों से मचा हड़कंप, कुलपति ने बैठाई जांच

पूर्वांचल यूनिवर्सिटी का प्रोफेसर फोन पर छात्रा से करता था गंदी बात, यौन शोषण के आरोपों से मचा हड़कंप, कुलपति ने बैठाई जांच

यूपी (UP) के जौनपुर जिले में स्थित पूर्वांचल यूनिवर्सिटी (Purvanchal University) में एक छात्रा के तरफ से प्रोफेसर पर लगाए यौन शोषण (Sexual Harassment) के आरोपों से हड़कंप मच गया है। छात्रा ने आरोप लगाया है कि प्रोफेसर उसे व्हाट्स ऐप कॉल और चैटिंग के जरिए परेशान करते थे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

जौनपुर। यूपी (UP) के जौनपुर जिले में स्थित पूर्वांचल यूनिवर्सिटी (Purvanchal University) में एक छात्रा के तरफ से प्रोफेसर पर लगाए यौन शोषण (Sexual Harassment) के आरोपों से हड़कंप मच गया है। छात्रा ने आरोप लगाया है कि प्रोफेसर उसे व्हाट्स ऐप कॉल और चैटिंग के जरिए परेशान करते थे। अपने केबिन में बुलाकर अश्लील हरकतें करते थे। प्रोफेसर शाम 7:30 से 8:00 बजे के बीच नशे में उसे फोन करके अनुचित बातें करते थे और वीडियो कॉल करने के लिए दबाव डालते थे।

पढ़ें :- नेपाल–भारत सीमा पर सुरक्षा में सेंध! बैरिया बाजार से संदिग्ध विदेशी महिला गिरफ्तार,चीनी नागरिक होने की आशंका

छात्रा के इन आरोपों पर कुलपति डॉ. वंदना सिंह (Vice Chancellor Dr. Vandana Singh) ने जांच शुरू करा दी है। उन्होंने पीड़िता और कथित शिक्षक की टेलीफोनिक बातचीत के एक वायरल ऑडियो को भी जांच के लिए यौन उत्पीड़न सेल (Sexual Harassment Cell) को सौंपा है। आरोप है कि कथित शिक्षक ने छात्रा से मोबाइल फोन पर आपत्तिजनक बातचीत की। hindi.pardaphash.com वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। कमेटी की अध्यक्षता डॉ.नूपुर तिवारी करेंगी।

डॉ. नुपुर ने पुष्टि की है कि मामला आंतरिक शिकायत जांच प्रकोष्ठ के पास आया है। पूरी जांच के बाद विस्तृत रिपोर्ट सौंपी जाएगी। छात्रा का आरोप है कि जब वह प्रोफेसर की कॉल का जवाब नहीं देती थी या उनके चैम्बर में जाने से इनकार करती थी तो वे उसे अन्य छात्रों के सामने डांटते और अपमानित करते थे। छात्रा ने यह भी बताया कि प्रोफेसर ने विभागाध्यक्ष और सीनियर छात्रों के खिलाफ भी अभद्र टिप्पणियां की हैं।

पुलिस को दी गई तहरीर में छात्रा ने आरोप लगाया कि प्रोफेसर कहते हैं कि मुझे तुम बहुत पसंद हो तुम्हारी महक मुझे अच्छी लगती है। छात्र ने यह भी लिखा है कि एक दिन उन्होंने मुझे अपने केबिन में बुला लिया और कहा कि मैं रूस गया था तो वहां 16 साल की लड़की मेरे साथ संबंध बनाने के लिए तैयार हो गई थी।

बताया जा रहा है कि वायरल ऑडियो में शिक्षक ने पहले छात्रा का हालचाल पूछा फिर कहा कि वह ऑफिस में है। वह उसे वीडियो कॉल करे। उनकी जिद के बावजूद छात्रा ने वीडियो कॉलिंग से इनकार कर दिया। तब उन्‍होंने फोन कॉल काट (डिस्कनेक्ट) दिया। उधर, छात्रा और कथित शिक्षक की बातचीत का ऑडियो वायरल हो गया।

पढ़ें :- Women’s Premier League 2026 : ओपनिंग सेरेमनी में हरनाज और जैकलीन ने बढ़ाया पारा, अब हनी सिंह की धूम

पीयू मीडिया समन्वयक डॉ. मनोज (PU Media Coordinator Dr. Manoj) के मुताबिक वीसी ने मामले को गंभीरता से लिया। उन्होंने इसकी जांच शनिवार को यौन उत्पीड़न सेल को सौंप दी। थाना प्रभारी सरायख्वाजा राज नारायण चौरसिया (Station in-charge Sarai Khwaja Raj Narayan Chaurasia) ने बताया कि जिस प्रोफेसर पर आरोप है वह छुट्टी पर चले गए हैं। जांच की जा रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...