1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. बस में छात्र कर सकेंगे फ्री में यात्रा, मेट्रो में भी मिलेगी छूट…अरविंद केजरीवाल का छात्रों के लिए बड़ा एलान

बस में छात्र कर सकेंगे फ्री में यात्रा, मेट्रो में भी मिलेगी छूट…अरविंद केजरीवाल का छात्रों के लिए बड़ा एलान

दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ताबड़तोड़ बड़े एलान कर रहे हैं। अब उन्होंने छात्रों को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Delhi Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ताबड़तोड़ बड़े एलान कर रहे हैं। अब उन्होंने छात्रों को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि, दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो छात्रों के लिए बस यात्रा फ्री कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि छात्रों को किराए में 50% की छूट दिए जाने को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा है।

पढ़ें :- गोवा क्लब में पीड़ित परिवार के साथ हर संभव सहायता में खड़ी है दिल्ली सरकार : मनोज तिवारी

अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉफ्रेंस में कहा कि, बस और मेट्रो के किराए का खर्च अब शिक्षा में रुकावट नहीं बनेगी। हमारी सरकार बनने पर हम स्कूल-कॉलेज के छात्रों के लिए बसों में मुफ्त सफर शुरू करेंगे और मेट्रो किराए में भी रियायत देंगे।

साथ ही कहा, आम आदमी पार्टी पूर्वांचल समाज की इज्जत करती है। AAP ने पूर्वांचल समाज के लिए काम किया है। इस चुनाव में हमने 12 पूर्वांचलियों को टिकट दिए हैं। बीजेपी पूर्वांचल समाज को बड़े तिरस्कार की नज़र से देखती है। उन्हें बांग्लादेशी और रोहिंग्या कहती है। बीजेपी के प्रवक्ता ने पूर्वांचल से आने वाले हमारे विधायक ऋतुराज झा जी को नेशनल TV चैनल पर बहुत ही गंदी गाली दी। BJP बताए, उन्होंने पिछले 10 साल में पूर्वांचल समाज के लिए क्या किया है?

 

पढ़ें :- Lucknow School Time Change : कड़ाके की ठंड ने लखनऊ में कक्षा एक 12 वीं तक के स्कूलों का समय बदला, जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...