HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Sudan : कोर्डोफन प्रांत में खुदाई के दौरान बंद पड़ी खदान धंसी, 38 लोगों की दबकर मौत

Sudan : कोर्डोफन प्रांत में खुदाई के दौरान बंद पड़ी खदान धंसी, 38 लोगों की दबकर मौत

सूडान  के पश्चिमी कोर्डोफन प्रांत  में मंगलवार में उस समय एक बड़ा हादसा हो गया जब  बंद पड़ी खदान में कुछ लोग सोने की तलाश में खदान की खुदाई करने पहुंचे है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Sudan : सूडान  के पश्चिमी कोर्डोफन प्रांत  में मंगलवार में उस समय एक बड़ा हादसा हो गया जब  बंद पड़ी खदान में कुछ लोग सोने की तलाश में खदान की खुदाई करने पहुंचे है। इस दर्दनाक हादसे में खदान के धंसने  से कम से कम 38 लोगों की मौत हो गई और कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर है। खबरों के अनुसार, सूडान की सरकारी खनन कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह हादसा राजधानी खार्तूम से 700 किलोमीटर दक्षिण में फूजा गांव में बंद पड़ी एक खदान में हुआ।

पढ़ें :- US Presidential Election Voting: डोनाल्ड ट्रंप या कमला हैरिस... कौन होगा अमेरिका का 47वां राष्ट्रपति? आज मतदाता करेंगे दोनों की किस्मत का फैसला

तस्वीरों में कम से कम दो ‘ड्रेजर’ इस हादसे में बचे हुए लोगों और शवों को खोजने के काम में जुटे दिख रहे थे। अन्य तस्वीरों में लोगों को मृतकों को दफनाने के लिए कब्रें तैयार करते हुए देखा जा सकता है।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...