खनऊ पुलिस ने मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा को हाउस अरेस्ट कर लिया है। बताया जा रहा है कि सुमैया राणा भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के विवादित बयान को लेकर प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहीं थीं। वो 1090 चौराहे पर करीब 200 लोगों के साथ प्रदर्शन की तैयारी कर रहीं थीं।
Sumaiya Rana house arrest: लखनऊ पुलिस ने मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा को हाउस अरेस्ट कर लिया है। बताया जा रहा है कि सुमैया राणा भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के विवादित बयान को लेकर प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहीं थीं। वो 1090 चौराहे पर करीब 200 लोगों के साथ प्रदर्शन की तैयारी कर रहीं थीं।
इससे पहले पुलिस ने उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया है। बताया कि, नूपुर शर्मा के विवादित बयान के विरोध में शुक्रवार को कानपुर में बाजार बंद कराया जा रहा था। इसके विरोध में ही वहां पर हिंसा भड़की। वहीं, अब सुैया राणा को हाउस अरेस्ट कर लिया है। इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट के जरिए दी है।
पुलिस ने आज फिर मेरे घर को छावनी बनाया @yadavakhilesh @aajtak @News18India @News18UP @news24tvchannel @juhiesingh @ETVUPpolitics @IndiaNews_itv @786uroosaRana @JollyKhans pic.twitter.com/Zu9nQTjiHQ
— Sumaiya Rana (@RanaSumaiya) June 4, 2022
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पुलिस ने आज फिर मेरे घर को छावनी बनाया है। एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिंह का कहना है कि सुमैया राणा कानपुर में हुई हिंसा को लेकर अपने समर्थकों के साथ 1090 चौराहे पर ज्ञापन देने की ज़िद पर अड़ी थी। उनसे कहा गया कि घर पर ही ज्ञापन दे दे। पर वो नहीं मानी जिस पर उन्हें घर के अंदर ही नज़रबंद कर दिया गया है ।