HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से पूछा- तीन दिनों में दिल्‍ली को कितनी ऑक्‍सीजन सप्‍लाई की

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से पूछा- तीन दिनों में दिल्‍ली को कितनी ऑक्‍सीजन सप्‍लाई की

दिल्‍ली समेत अन्‍य राज्‍यों में कोरोना संक्रमण के कारण ऑक्‍सीजन की किल्लत दूर होने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे में बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्‍ली में आक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने के आदेश के अनुपालन में विफल रहने की वजह से केंद्र सरकार को दिल्ली हाईकोर्ट की अवमानना कार्यवाही के नोटिस के खिलाफ दायर अपील पर सुनवाई की।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्‍ली। दिल्‍ली समेत अन्‍य राज्‍यों में कोरोना संक्रमण के कारण ऑक्‍सीजन की किल्लत दूर होने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे में बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्‍ली में आक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने के आदेश के अनुपालन में विफल रहने की वजह से केंद्र सरकार को दिल्ली हाईकोर्ट की अवमानना कार्यवाही के नोटिस के खिलाफ दायर अपील पर सुनवाई की।

पढ़ें :- Research Report : 35 साल के युवाओं की हृदय की धमनियों में 65 की उम्र वाला मिल रहा है ब्लॉकेज, मिला चौंकाने वाला तथ्य

इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने दिल्‍ली हाईकोर्ट द्वारा केंद्र सरकार के अफसरों के खिलाफ जारी अवमानना कार्यवाही के आदेश पर रोक लगा दी है। साथ ही केंद्र सरकार से पूछा कि दिल्‍ली को पिछले तीन दिनों में कितनी ऑक्‍सीजन सप्‍लाई की गई। साथ ही यह भी बताने को कहा है कि कैसे दिल्‍ली को 700 मीट्रिक टन ऑक्‍सीजन उपलब्‍ध कराई जाएगी।

बुधवार को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट में सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सरकार की ओर से कहा यह दुर्भाग्‍यपूर्ण है कि दिल्‍ली हाईकोर्ट ने अवमानना कार्यवाही का आदेश जारी किया है, जबकि इस दौरान केंद्र सरकार और उसके अफसर अपना सर्वश्रेष्‍ठ देने की कोशिश कर रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...