बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) आए दिन किसी न किसी कारणों से खबरों में बनी रहती हैं। हालांकि, स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) अपनी डेटिंग लाइफ (Dating Life) को लेकर ज्यादा बात करती नजर नहीं आती हैं। मगर, उनके हालिया पोस्ट को देखने के बाद अचानक यूजर्स की दिलचस्पी उनकी लव लाइफ में जाग गई है। जिसने सोशल मीडिया पर ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। फैंस स्वरा के क्रिप्टिक पोस्ट से अनुमान लगा रहे हैं कि क्या उन्हें एक बार फिर किसी से प्यार हो गया है?
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) आए दिन किसी न किसी कारणों से खबरों में बनी रहती हैं। हालांकि, स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) अपनी डेटिंग लाइफ (Dating Life) को लेकर ज्यादा बात करती नजर नहीं आती हैं। मगर, उनके हालिया पोस्ट को देखने के बाद अचानक यूजर्स की दिलचस्पी उनकी लव लाइफ में जाग गई है। जिसने सोशल मीडिया पर ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। फैंस स्वरा के क्रिप्टिक पोस्ट से अनुमान लगा रहे हैं कि क्या उन्हें एक बार फिर किसी से प्यार हो गया है?
मिस्ट्री मैन की बाहों में दिखीं स्वरा भास्कर
बता दें कि स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने शनिवार रात को एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें एक्ट्रेस किसी मिस्ट्री मैन के साथ बाहों में नजर आ रही हैं। हालांकि, इस तस्वीर में दोनों का चेहरा नहीं दिख रहा है और ना ही पता चल रहा है कि वह किसके साथ हैं। इस पोस्ट के साथ स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने जो कैप्शन दिया है, उसके बाद लोगों ने उन्हें बधाइयां देनी शुरू कर दी। एक्ट्रेस ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘ये प्यार हो सकता है’। अब इस पोस्ट पर फैंस रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने पूछा, ‘बॉयफ्रेंड है क्या?’ दूसरे ने पूछा, ‘आपके साथ कौन है फोटो में?’ वही अन्य यूजर्स उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। इसके अलावा स्वरा के फैंस कमेंट सेक्शन में खूब हार्ट इमोजी शेयर की है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Janhvi Kapoor Shikhar Pahariya: बिना ब्लाउज के साड़ी में नोज रिंग फ्लॉन्ट करती नजर आई जाह्नवी कपूर
हिमांशू शर्मा संग रह चुका है रिश्ता
बता दें कि राइटर हिमांशू शर्मा के साथ स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) के रिलेशनशिप की खबरें सामने आ चुकी हैं। दोनों रांझणा फिल्म के सेट पर मिले थे। बताया जाता है कि स्वरा और हिमांशू ने 5 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था, लेकिन ये रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाया। इसके बाद साल 2019 में स्वरा और हिमांशू ने आपसी सहमति से ब्रेकअप कर लिया था।