HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Swati Maliwal Case : प्रियंका गांधी बोलीं- मैं हमेशा ही महिलाओं के साथ हूं, बीजेपी के नेता इस मुद्दे पर कैसे बोल सकते है?

Swati Maliwal Case : प्रियंका गांधी बोलीं- मैं हमेशा ही महिलाओं के साथ हूं, बीजेपी के नेता इस मुद्दे पर कैसे बोल सकते है?

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) से हिंसा मामले पर गुरुवार को बड़ा बयान दिया है। इस संबंध में जब कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi)  से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैंने ज्यादा देखा नहीं है क्योंकि मैं अभी यूपी में हूं। लेकिन किसी भी महिला के साथ कोई अत्याचार होगा तो मैं तो महिला के पक्ष में ही बोलूंगी। उन्होंने कहा कि मैं महिला के पक्ष में ही खड़ी रहूंगी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

रायबरेली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) से हिंसा मामले पर गुरुवार को बड़ा बयान दिया है। इस संबंध में जब कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi)  से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैंने ज्यादा देखा नहीं है क्योंकि मैं अभी यूपी में हूं। लेकिन किसी भी महिला के साथ कोई अत्याचार होगा तो मैं तो महिला के पक्ष में ही बोलूंगी। उन्होंने कहा कि मैं महिला के पक्ष में ही खड़ी रहूंगी।

पढ़ें :- बापू का प्रिय भजन गाने पर भाजपा नेताओं ने लोकगायिका देवी जी को माफी मांगने पर मजबूर किया : प्रियंका गांधी

बीजेपी के नेता इस मुद्दे पर कैसे बोल सकते है?

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra) ने बीजेपी ने हाथरस पर कुछ नहीं किया। उन्नाव के केस में कुछ नहीं किया। बीजेपी ने हमारी महिला पहलवान के मुद्दे पर कुछ नहीं किया। प्रियंका ने कहा कि अगर सही मायने में कुछ गलत हुआ है तो मैं उस महिला के साथ खड़ी हूं। अगर स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal)  मुझसे बात करना चाहेंगी तो मैं बात करूंगी। अगर केजरीवाल जी को पता है इस मामले के बारे में तो मुझे उम्मीद है कि केजरीवाल जी कुछ सही कार्रवाई करेंगे।

प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि केजरीवाल जी कुछ समाधान ढूंढेगे, जो स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) को स्वीकार्य हो। मैं हमेशा से महिलाओं पर किसी भी तरह के अत्याचार के खिलाफ बोलती रही हूं। इस मामले पर जो भी एक्शन लिए जाने की जरूरत है, उसे लिया जाना चाहिए।

वहीं, उन्होंने कहा कि कांग्रेस अमेठी और रायबरेली दोनों ही सीटों पर जीत दर्ज कर रही है। जनता हमारे साथ है। प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi)  ने कहा कि चुनाव की शुरुआत में भाजपा अबकी बार 400 पार का नारा दोहराती थी पर अब वो ऐसा नहीं करते हैं। चार चरणों के चुनाव के बाद अब वो इसकी बात भी नहीं कर रहे हैं।

पढ़ें :- BJP युवाओं को नौकरी दे नहीं सकती, लेकिन परीक्षा फॉर्म पर 18 प्रतिशत GST वसूल कर उनके जख्मों पर नमक छिड़क रही : प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने इंडिया गठबंधन के प्रधानमंत्री के चेहरे पर कहा कि जब मौका आएगा तो इसका भी निर्णय हो जाएगा। ये चुनाव महंगाई, बेरोजगारी, मध्यम वर्ग की दिक्कतों और किसानों के मुद्दे पर लड़ा जा रहा है। भाजपा के नेताओं को इन मुद्दों पर बात करनी चाहिए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) द्वारा तुष्टिकरण के आरोप लगाने पर प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi)  ने कहा कि अभी वो कल ही कह रहे थे कि अगर वो इस तरह की बातें करते हैं तो सार्वजनिक जीवन में रहने के योग्य नहीं हैं। वो एक दिन कुछ कहते हैं, दूसरे दिन कुछ कहते हैं। हम उनकी बात का कैसे यकीन कर सकते हैं?

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...