1. हिन्दी समाचार
  2. रिलेशनशिप
  3. सासु मां नहीं बल्कि मां जैसी रिश्ते में आएगी मिठास, बस इन बातों का रखना होगा ध्यान

सासु मां नहीं बल्कि मां जैसी रिश्ते में आएगी मिठास, बस इन बातों का रखना होगा ध्यान

आजकल के टीवी सीरियल और में सास बहु का अलग ही जंग, साजिश और नोकजोंक दिखाई जाती है। इन्ही सीरियलों को देख देख कर असल जिंदगी में भी काफी हद तक इसका असर देखने को मिलता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

आजकल के टीवी सीरियल और में सास बहु का अलग ही जंग, साजिश और नोकजोंक दिखाई जाती है। इन्ही सीरियलों को देख देख कर असल जिंदगी में भी काफी हद तक इसका असर देखने को मिलता है।

पढ़ें :- इन बॉलीवुड सेलेब्स से सीखें कैसे निभाया जाता है रिश्ता, कैसे बने परफेक्ट कपल

असल में भी सास बहु किसी न किसी बात पर नोंक झोंक और बहस हो ही जाती है। आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे है इन्हें फॉलो करके आप अपने रिश्ते में आ रही खटास को कम करके रिश्ते को बेहतर बना सकती है।अगर आप चाहती है सास बहु के रिश्ते में खटास कम हो कर मिठास आए है आ रही दूरिया खत्म हो तो इन बातों का ध्यान रखना बेहद जरुरी हैं।

सबसे पहले तो अपनी सास को अपनी मां की तरह ही माने। सास और मां में कोई फर्क नहीं होता है। जब आप कुछ गलत करती हैं या आपकी मां भी आपको रोकती टोकती है ठीक वैसे ही सास भी आपको रोक और टोक सकती हैं। ऐसे में बहस और उल्टा जवाब न दें।

सास और बहु का रिश्ता में मिठास बरकार रखने के लिए ध्यान रखे आप दोनों ही एक दूसरे को नीचा न दिखाएं। खासकर बाहर के लोगों के सामने एक दूसरे की बुराई या नीची न दिखाएं।

अगर बहु या सास किसी तरह की कोई सलाह दें। तो सलाह का सम्मान करें। उन्हें ऐसा महसूस न कराएं कि उनकी बात आपके लिए कोई मायने नहीं रखती।

पढ़ें :- ऑफिस में किसी से हो जाएं विवाद तो जरुर रखे इन बातों का ध्यान वरना बढ़ सकती है बात

जैसे आप अपनी मां से सारी बातें शेयर करती थी ठीक वैसे ही अपनी सास के भी सारी बातें शेयर करें। कभी कभी आपस में बातचीत न करना भी रिश्ते में दूरी बढ़ा देता है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...