जब यही समस्या बढ़ जाती है तो तब तक बहुत देर हो जाती है। बीमारी से पहले शरीर कई तरह के संकेत देता है जो इशारा होता है सतर्क होने का।इन संकेतो को पहचान कर ठीक तरह से इलाज करा सकें। ताकि आप किसी गंभीर रोग का शिकार न हो।
Swollen Feet Sign of Major Disease: बढ़ती उम्र के साथ साथ शरीर में कई तरह के चेंज और दिक्कतें आना बेहद आम बात है। ऐसे में महिलाओं में कुछ समस्याएं आम होती है। जैसे कमर दर्द, पीठ दर्द,पैरों में दर्द सूजन । महिलाएं ज्यादातर दिक्कतों की अनदेखी करती रहती है।
जब यही समस्या बढ़ जाती है तो तब तक बहुत देर हो जाती है। बीमारी से पहले शरीर कई तरह के संकेत देता है जो इशारा होता है सतर्क होने का।इन संकेतो को पहचान कर ठीक तरह से इलाज करा सकें। ताकि आप किसी गंभीर रोग का शिकार न हो।
जैसे कीडनी खराब होने से पहले शरीर कई तरह के संकेत देता है। जिसमें पैरों में सूजन और जलन बेहद आम है। जब हमारी कीडनी में पर्याप्त मात्रा में सोडियम नहीं पहुंच पाता है। तब कीडनी ठीक तरह के काम करना बंद कर देती है। इसके कारण सबसे पहले पैरों में सूजन की समस्या होने लगती है।
कीडनी खराब होने से पहले शरीर देता है ये संकेत
अगर आपके पैरों में या फिर एड़ियों में सूजन और दर्द के साथ जलन की दिक्कत रहती है। तो समझ लिजिए कीडनी ठीक तरह से फंक्शन नहीं कर पा रही है। इसके लिए तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।अगर ठीक तरह से सूरिन पास न हो या फिर उसमें झाग, बुलबुले बनने लगे तो समझ लीजिए शरीर से प्रोटीन लीक हो रहा है। कीडनी खराब होने का संकेत है। अगर आपकी कीडनी में दिक्कत होगी तो आपके मसल्स में लगातार दर्द रहता है। ये इशारा है कि किडनी सही तरह से अपना काम नहीं कर पा रही है।