नवंबर के 14 तारीख को ये फैसला हो जायेगा कि टी20 विश्वकप 2021 का विजेता कौन होगा। लेकिन यूएई और ओमान में खेले जा रहे टी20 विश्वकप को कौन जीतेगा इस बात का अनुमान लगाया है दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर फॉफ डू प्लेसिस ने।
T20 World Cup 2021: नवंबर के 14 तारीख को ये फैसला हो जायेगा कि टी20 विश्वकप 2021(T20 World Cup) का विजेता कौन होगा। लेकिन यूएई और ओमान में खेले जा रहे टी20 विश्वकप को कौन जीतेगा इस बात का अनुमान लगाया है दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर फॉफ डू प्लेसिस ने। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फैफ डु प्लेसी(Faf du plesis) का मानना है कि पाकिस्तान इस बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर सकता है। पाकिस्तान(Pakistan) ने लीग राउंड में भारत, न्यूजीलैंड जैसी तगड़ी टीमों को हराया है। पाकिस्तान, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड या ऑस्ट्रेलिया में से कोई एक टीम यह खिताब अपने नाम करेगी। पाकिस्तान और इंग्लैंड अपने-अपने ग्रुप में नंबर-1 रहकर सेमीफाइनल(Semifinal) में पहुंचे हैं। पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में इकलौती ऐसी टीम है, जो अभी तक अजेय रही है।