HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. T20 World Cup 2021: NZ vs ENG के मैच के दौरान आखिर ऐसा क्या हुआ कि अचानक चर्चा में आ गये महेंद्र सिंह धोनी

T20 World Cup 2021: NZ vs ENG के मैच के दौरान आखिर ऐसा क्या हुआ कि अचानक चर्चा में आ गये महेंद्र सिंह धोनी

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए टी20 क्रिकेट विश्वकप 2021 के पहले सेमीफाइनल मैच के दौरान ऐसा कुछ हुआ, जिसके बाद से टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे। न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर साइमन डूल ने कमेंटरी के दौरान एक खास बात के लिए धोनी का जिक्र किया, जिसकी क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए टी20 क्रिकेट विश्वकप 2021 के पहले सेमीफाइनल मैच के दौरान ऐसा कुछ हुआ, जिसके बाद से टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे। न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर साइमन डूल ने कमेंटरी के दौरान एक खास बात के लिए धोनी का जिक्र किया, जिसकी क्लिप सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हो रही है। मैच के दौरान कमेंटरी करते हुए साइमन डूल ने कहा, ‘जितना आगे तक आप मैच ले जाते हैं, जैसे द ग्रेट एमएस धोनी(MS Dhoni) ने कहा है कि जब मैच में आप एक बल्लेबाज के तौर पर जितना आगे तक मैच ले जाते हैं, गेंदबाज पर उतना ही दबाव आ जाता है।’

पढ़ें :- चाहे मुझे जिंदगीभर के लिए निलंबित कर दिया जाए, लेकिन मैं अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज़ उठाना बंद नहीं करूंगा: बजरंग पुनिया

डूल की कमेंटरी की यह क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और इसके बाद से ही धोनी ट्विटर पर ट्रेंड(Twitter Trend) करने लगे। धोनी मैच को आखिरी तक खींचने में माहिर रहे हैं और ज्यादातर मौकों पर उन्होंने क्रीज पर टिके रहकर टीम को जीत तक पहुंचाया भी है। न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेरेल मिचेश भी क्रीज पर आखिरी तक टिके रहे और 47 गेंद पर 72 रनों की पारी खेल कीवी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया।

पढ़ें :- IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ने के बाद केएल राहुल ने पुरानी टीम के लिए कहीं बड़ी बातें...

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...