टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 23 अक्टूबर होगा। इसको लेकर टीम इंडिया ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। टीम इंडिया के कप्तान ने बताया कि वो किन तैयारियों के साथ उतरेंगे? वहीं, पिछले साल भारत दो मैच हारकर ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी।
T20 World Cup 2022: टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 23 अक्टूबर होगा। इसको लेकर टीम इंडिया ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। टीम इंडिया के कप्तान ने बताया कि वो किन तैयारियों के साथ उतरेंगे? वहीं, पिछले साल भारत दो मैच हारकर ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी।
इस बार टीम इंडिया इस सीरीज पर कब्जा करने के लिए उतरेगी। बीसीसीआई की तरफ से रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, जिसमें हिटमैन ने अपनी तैयारियों को लेकर बताया है। उन्होंने कहा कि टी20 विश्व कप में भारतीय टीम की कप्तानी करना गर्व की बात है।
From leading India for the first time in ICC World Cup to the team's approach in the #T20WorldCup ! 👌 👌
💬 💬 In conversation with #TeamIndia captain @ImRo45!
Full interview 🎥 🔽https://t.co/e2mbadvCnU pic.twitter.com/fKONFhKdga
पढ़ें :- Under-19 T20 World: विश्व चैंपियन बनने के बाद रोने लगीं शेफाली वर्मा, देखिए वीडियो
— BCCI (@BCCI) October 19, 2022
इसको लेकर वो काफी उत्साहित हैं और कुछ खास करने का मौका भी है। यह बड़ा टूर्नामेंट है, लेकिन हम इस पर ज्यादा बात नहीं करते हैं। इससे हमें अपने प्लान पर अमल करने में मदद मिलती है। हिमटमैन ने कहा कि, भारत अपने घर में लगातार दो सीरीज जीतकर ऑस्ट्रेलिया पहुंची है।
हालांकि, ऑस्ट्रेलिया में खेलना अलग चुनौती होगी। कुछ खिलाड़ी पहली बार यहां खेल रहे हैं। उन्हें भी हालातों के साथ बेहतर सामंजस्य बैठाना होगा। इसी वजह से भारतीय टीम थोड़ा पहले ऑस्ट्रेलिया पहुंची है और हालातों के साथ तालमेल बैठाने के लिए मेहनत की है।