1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. T20 World Cup 2022: टिकटों की बिक्री हुई शुरू, भारत और पाकिस्तान मैच के टिकट कुछ मिनटों में ही बिक गए

T20 World Cup 2022: टिकटों की बिक्री हुई शुरू, भारत और पाकिस्तान मैच के टिकट कुछ मिनटों में ही बिक गए

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारियां शुरू हो गईं हैं। कुछ महीने ही टी20 विश्व कप के बचे हुए हैं। सभी टीमों ने इसको ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। भारतीय टीम भी इसकी तैयारी में जुट गई है। इस बार भी विश्व कप में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से होगा। 2021 टी20 विश्व कप में भी टीम इंडिया का पहला मैच पाकिस्तान से हुआ था, जिसमें टीम इंडिया को हार का सामना करना करना पड़ा था।

By शिव मौर्या 
Updated Date

T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारियां शुरू हो गईं हैं। कुछ महीने ही टी20 विश्व कप के बचे हुए हैं। सभी टीमों ने इसको ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। भारतीय टीम भी इसकी तैयारी में जुट गई है। इस बार भी विश्व कप में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से होगा। 2021 टी20 विश्व कप में भी टीम इंडिया का पहला मैच पाकिस्तान से हुआ था, जिसमें टीम इंडिया को हार का सामना करना करना पड़ा था।

पढ़ें :- Lok sabha election 2024: दूसरे चरण में इन सीटों पर होगी वोटिंग, तैयारियां पूरी

हालांकि, अब टीम इंडिया इसको देखते हुए अपने मैच की पूरी तरह से तैयारी शुरू कर दी है। टी20 विश्व कप 2022 के टिकटों की बिक्री शुरु होने के कुछ मिनट बाद ही सारे टिकट बिक गए। अब कुछ चुनिंदा टिकटों की बिक्री बाकी है, जो इसी सप्ताह पूरी होगी। बता दें कि, इस बार टी20 विश्व कप की शुरूआत 16 अक्तूबर से हो रही है, जबकि भारत का पहला मैच पाकिस्तान से 23 अक्टूबर को है।

ये मैच दीवाली से ठीक एक दिन पहले होना है। वहीं, टूर्नामेंट का फाइनल मैच 13 नवंबर को खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के मैच के बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबले की टिकट की मांग सबसे ज्यादा है। ग्लोबल स्पोर्ट्स ट्रैवल कंपनी के पास इस टूर्नामेंट के टिकट बेचने के अधिकार हैं। कंपनी के ऐश चावला ने बताया अब तक हमें अपने पैकेज का 40 फीसदी हिस्सा भारत में बेचा है।

वहीं, उत्तरी अमेरिका में 27 फीसदी, ऑस्ट्रेलिया में 18 फीसदी और 15 फीसदी यूके और दुनिया के बाकी हिस्सों में बेचा है। मेलबर्न में होटल के कमरे पहले ही बुक हो चुके हैं। भारत-पाकिस्तान मैच के लिए मेलबर्न में लगभग 45-50,000 दर्शकों के आने की उम्मीद है। सामान्य टिकट को कुछ मिनटों में बिक गए, केवल कुछ वीआईपी टिकट बचे हैं। गेनवेल स्पोर्ट्स के एमडी मनोज सराफ ने कहा भारत बनाम पाकिस्तान मैच के टिकट सबसे अधिक मांग में थे और दो महीने पहले बिक गए थे।

 

पढ़ें :- बसपा ने रायबरेली सहित तीन लोकसभा सीटों पर उतारे उम्मीदवार,जानें कौन कहां से है मैदान में
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...