HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. T20 World Cup: बाबर आजम के हालिया फार्म को देखते हुए बढ़ सकती है भारतीय टीम की मुसीबत

T20 World Cup: बाबर आजम के हालिया फार्म को देखते हुए बढ़ सकती है भारतीय टीम की मुसीबत

पाकिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज बाबर आजम इस समय जोरदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। नेशनल टी-20 कप में हाल ही में शतकीय पारी खेलकर कई रिकॉर्ड्स अपने नाम करने वाले बाबर ने अब एक और कीर्तिमान हासिल कर लिया है। पाकिस्तान के कैप्टन ने टी-20 क्रिकेट में अपने 7 हजार रन पूरे कर लिए हैं।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। पाकिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) इस समय जोरदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। नेशनल टी-20 कप में हाल ही में शतकीय पारी खेलकर कई रिकॉर्ड्स अपने नाम करने वाले बाबर ने अब एक और कीर्तिमान हासिल कर लिया है। पाकिस्तान के कैप्टन ने टी-20 क्रिकेट में अपने 7 हजार रन पूरे कर लिए हैं। इस मामले में उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (Gyel) और विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे बल्लेबाजों को भी पीछे छोड़ दिया है। बाबर आजम टी-20 क्रिकेट (T20 Cricket) में सबसे तेज सात हजार रने पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अपने करियर की 187वीं टी-20 पारी में यह मुकाम हासिल किया है। गेल ने 7 हजार रने पूरे करने के लिए 192 पारियां खेली थीं। वहीं, विराट कोहली ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 212 इनिंग खेली थी।

पढ़ें :- स्मृति मंधाना वनडे करियर में जड़ा 10वां शतक, हरमनप्रीत को पीछे छोड़ भारत के लिए सबसे तेज शतक लगाया

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...