HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Hair Care n The Rainy Season: बारिश के मौसम में रखे खास ख्याल, बाल बनेंगे घने और चमकदार

Hair Care n The Rainy Season: बारिश के मौसम में रखे खास ख्याल, बाल बनेंगे घने और चमकदार

गर्मियों और बारिश की वजह से बालों में चिपचिपापन होना बेहद आम समस्या है। ऐसे में अगर बालों की अनदेखी की जाए तो बालों की समस्या अधिक बढ़ सकती है। तो चलिए बारिश के मौसम में बालों का ध्यान रखने के लिए आपको कुछ जरुरी टिप्स बताते है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Hair Care n The Rainy Season: गर्मियों और बारिश की वजह से बालों में चिपचिपापन होना बेहद आम समस्या है। ऐसे में अगर बालों की अनदेखी की जाए तो बालों की समस्या अधिक बढ़ सकती है। तो चलिए बारिश के मौसम में बालों का ध्यान रखने के लिए आपको कुछ जरुरी टिप्स बताते है।

पढ़ें :- benefits of applying potato juice: स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है आलू, रस लगाने से टैनिंग से मिलता है छुटकारा

बारिश के मौसम (Rainy Season) के हिसाब से शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें। ध्यान रहे कि सीरम ऑयली बालों को और अधिक चिपचिपा बना सकता है। साथ ही बारिश के मौसम में जेल या हेयर क्रीम लगाने से बचे।

चिपचिपे बालों (Sticky Hair) की दिक्कत को दूर रखने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल करें। इससे स्कैल्प से एक्सेस ऑयल निकल जाता है। सिर की अच्छी सफाई भी होती है। बालों का तेल भी नजर नहीं आता। एलोवेरा को बालों में हेयर पैक की तरह इस्तेमाल कर सकते है।

कुछ लोगो की अपने बालों पर बार बार हाथ फेरने की आदत होती है। यह आदत बालों को चिपचिपा और ऑयली बनाती है। बारिश के मौसम में स्कैल्प की सफाई ठीक ठंग से बहुत जरुरी है।

बालों की स्कैल्प (Hair Scalp) की सफाई के लिए बाजार में कई तरह के स्कैल्प स्क्रब मिल जाते है। इसके अलावा आप कॉफी और दही से बालों को धो सकती हैं। बालों को इस मौसम में खिला बनाए रखने के लिए हल्के गर्म तेल से सिर की मालिश करें। एक घंटे के बाद धो लें। ऐसा करने से आपके बाल घने और चमकदार बनेगा साथ ही चिपचिपापन भी ठीक होगा।

पढ़ें :- Getting rid of split ends: दो मुंहे बालों से परेशान हैं तो ट्राई करें घर में मौजूद चीजों से बने ये हेयर पैक

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...