पाकिस्तान के पेशावर शहर में सोमवार को हुए मस्जिद में आत्मघाती बम विस्फोट में कम से कम 101 लोगों की मौत हो गई।
Taliban Peshawar Mosque Blast : पाकिस्तान के पेशावर शहर में सोमवार को हुए मस्जिद में आत्मघाती बम विस्फोट में कम से कम 101 लोगों की मौत हो गई। इसमें कई पुलिसकर्मी शामिल हैं। इस बीच तालिबान ने अफगानिस्तान के ऊपर लग रहे आरोप की कड़ी आलोचना की है। तालिबान ने पाकिस्तान से कहा है कि वह अपने देश में हो रही हिंसा के लिए उन्हें दोष न दे।
तालिबान तालिबान के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर मुत्तकी ने पाकिस्तानी अधिकारियों से कहा कि पाकिस्तान को अपने देश में आतंकवादी हिंसा के पीछे के कारणों को देखना चाहिए। तालिबान ने पाकिस्तान से कहा, “अपनी असफलताओं के लिए दूसरों को दोष मत दो।”
आत्मघाती बम विस्फोट को लेकर पाकिस्तानी अधिकारियों ने कहा था कि आत्मघाती बम विस्फोट की साजिश अफगानिस्तान में रची गई थी। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने मंगलवार को पाकिस्तानी तालिबान या Tehreek-e-Taliban-Pakistan (टीटीपी) पर पाकिस्तान में हमला करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि हमलावर पड़ोसी देश अफगानिस्तान से ऑपरेट कर रहे थे।