HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. अफगानिस्तान में तालिबान का स्वयंभू गवर्नर कारी हैदर 21 लड़ाकों के साथ ढेर

अफगानिस्तान में तालिबान का स्वयंभू गवर्नर कारी हैदर 21 लड़ाकों के साथ ढेर

अफगानिस्तान के बदख्शां प्रांत में अफगान वायु के हवाई हमले में तालिबान का एक स्वयंभू गर्वनर कारी हैदर मारा गया है। यह जानकारी शनिवार को अफगान रक्षा मंत्रालय ने दी है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

काबुल । अफगानिस्तान के बदख्शां प्रांत में अफगान वायु के हवाई हमले में तालिबान का एक स्वयंभू गर्वनर कारी हैदर मारा गया है। यह जानकारी शनिवार को अफगान रक्षा मंत्रालय ने दी है।

पढ़ें :- PV Sindhu Wedding : उदयपुर में बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने वेंकट दत्ता साई संग लिए सात फेरे,देखें शादी की तस्वीरें

मंत्रालय ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि बदख्शां प्रांत के वार्डुज जिले में शुक्रवार को वायु सेना द्वारा किए गए हमले में तालिबान का स्वयंभू गर्वनर कारी हैदर अपने 21 लड़ाकों के साथ मारा गया। इसके अलावा इस हमले में 23 आतंकवादी घायल हुए हैं। सेना ने उनके सात गढ़ और ठिकानों को हमले में नष्ट कर दिया गया है। मंत्रालय ने बताया कि कल गजनी प्रांत में हुए हवाई हमले में 13 तालिबानी मारे गए और तीन और घायल हुए थे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...