Tanush Kotian : रणजी ट्रॉफी 2023-24 के फाइनल में मुंबई की जीत के बाद एक युवा खिलाड़ी का नाम सुर्खियों में है, जिसने पूरे रणजी सीजन में गेंद और बल्ले से दमदार प्रदर्शन किया और उसे 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुना गया। हम बात कर रहे हैं मुंबई की 42वीं खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाने वाले ऑलराउंडर तनुष कोटियन (Tanush Kotian) की।
Tanush Kotian : रणजी ट्रॉफी 2023-24 के फाइनल में मुंबई की जीत के बाद एक युवा खिलाड़ी का नाम सुर्खियों में है, जिसने पूरे रणजी सीजन में गेंद और बल्ले से दमदार प्रदर्शन किया और उसे ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुना गया। हम बात कर रहे हैं मुंबई की 42वीं खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाने वाले ऑलराउंडर तनुष कोटियन (Tanush Kotian) की।
मुंबई में जन्में तनुष कोटियन (Tanush Kotian) के पारिवारिक जड़ें कर्नाटक से जुड़ी हैं। उनके पिता करुणाकर और मां मल्लिका कोटियन उडुपी जिले के पंगाला से ताल्लुक रखते हैं। हालांकि, तनुष कोटियन मुंबई में ही पले-बढ़ें और यहीं की टीम के लिए तो घरेलू क्रिकेट में खेलते ही हैं, वहीं वो भारत की अंडर 19 टीम से भी खेल चुके हैं। अब रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में अपने शानदार प्रदर्शन से वह चर्चा में आ चुके हैं।
विदर्भ के खिलाफ मुंबई की खिताबी जीत में ऑलराउंडर तनुष कोटियन की अहम भूमिका रही। उन्होंने फाइनल मुकाबले में सात विकेट चटकाए। 25 वर्षीय इस खिलाड़ी ने 2023-24 के रणजी सीजन में कुल 10 मैच खेले और 16.96 की शानदार औसत से 29 विकेट चटकाए। इसके अलावा बल्ले से कमाल दिखाते हुए उन्होंने 41.83 की औसत से 502 रन भी बनाए। जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक भी शामिल रहे।
रणजी ट्रॉफी 2018-19 के सीजन के जरिए अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू करने वाले तनुष कोटियन ने अब तक 26 प्रथम श्रेणी मैचों में लगभग 27 के एवरेज से 75 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान कोटियन ने दो बार पारी में पांच विकेट चटकाए हैं। बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने लगभग 45 के एवरेज से 1152 रन बनाए हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कोटियन ने एक शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं।
इसके अलावा कोटियन ने 19 लिस्ट-ए और 23 टी20 मैच भी खेले हैं। लिस्ट-ए मैचों में उनके नाम 20 विकेट हैं, जबकि टी20 मैचों में उन्होंने 24 विकेट चटकाए हैं। लिस्ट-ए मैचों में तनुष कोटियन ने 90 और टी20 मैचों में 62 रन बनाए हैं।