HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. Tasty Peanut Barfi Quick Recipe: बहुत ही कम समय में सिर्फ पांच चीजों से मिलकर तैयार होगी ये झटपट मिठाई

Tasty Peanut Barfi Quick Recipe: बहुत ही कम समय में सिर्फ पांच चीजों से मिलकर तैयार होगी ये झटपट मिठाई

चाहे घर में कोई गेस्ट आया हो या आप ही कहीं बाहर से आएं हो..तो खाली पानी नहीं पी सकते है। ऐसे में अगर घर में कुछ मीठा फ्रिज में रखा हो तो कोई मुश्किल नहीं होती है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Tasty Peanut Barfi Quick Recipe: चाहे घर में कोई गेस्ट आया हो या आप ही कहीं बाहर से आएं हो..तो खाली पानी नहीं पी सकते है। ऐसे में अगर घर में कुछ मीठा फ्रिज में रखा हो तो कोई मुश्किल नहीं होती है।

पढ़ें :- Chane ki dal ke vade: शाम की गर्मा गर्म चाय के साथ ट्राई करें चने की दाल के कुरकुरे वड़े

बस निकालों और खा कर पानी पी लो। अगर वो मिठाई घर की बनी हो तो फिर क्या ही कहने है..तो चलिए घर में मौजूद मूंगफली के दानों से बनाते हैे टेस्टी सी मूंगफली की बर्फी (Tasty Peanut Barfi)।  बहुत ही कम समय में सिर्फ पांच चीजों से मिलकर तैयार होगी ये मिठाई।

Tasty Peanut Barfi Quick Recipe

मूंगफली की बर्फी (Tasty Peanut Barfi ) बनाने के लिए आपको इन सामग्रियों की जरुरत पड़ेगी

मूंगफली 250 ग्राम
चीनी 250 ग्राम
घी 1 चम्मच
3-4 इलाइची का पाउडर

पढ़ें :- कुछ हल्का खाने का मन कर रहा है तो लंच या डिनर में ट्राई करें टेस्टी और सुपर डुपर हेल्दी मूंग की दाल की खिचड़ी

Tasty Peanut Barfi Quick Recipe

झटपट मूंगफली की बर्फी  (Tasty Peanut Barfi ) बनाने का ये है बेहद आसान सा तरीका-

एक कढाई में मूंगफली के दाने भून लें। ठंडा होने पर मसल के मूंगफली का छिलका निकाल दे। मूंगफली को थोड़ा मोटा मोटा दरदरा पीस ले। एक कढाई में चीनी और करीब आधा कप पानी डाल का चाशनी बनाने के लिए रखे।

Tasty Peanut Barfi Quick Recipe

इसके बाद डेढ़ तार की चाशनी बना लें। मूंगफली और इलायची पाउडर डाले और लगातार चलते हुए मिश्रण को सूखने दे। गैस बंद कर दे। एक थाली में घी लगा के मिश्रण को फैला दे। अब ठंडा होने के बाद मनचाहे आकार में काट ले। तैयार है आपकी मूंगफली के दाने की बर्फी (Tasty Peanut Barfi )।

पढ़ें :- Urad khichdi without onion and garlic: मकर संक्रांति के दिन ऐसे बनाएं बिना प्याज लहसुन की उरद की खिचड़ी

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...