HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Tata Altroz CNG में शानदार फीचर्स के साथ मिल रहा जबर्दस्त माइलेज, कीमत भी बेहद कम

Tata Altroz CNG में शानदार फीचर्स के साथ मिल रहा जबर्दस्त माइलेज, कीमत भी बेहद कम

टाटा मोटर्स ने अपनी अल्ट्रोज़ प्रीमियम हैचबैक (Altroz ​​Premium Hatchback) के सीएनजी वर्जन को इस साल मई में लॉन्च किया था। इस सीएनजी कार में ग्राहकों को जबर्दस्त माइलेज मिल रहा है। नई अल्ट्रोज सीएनजी की एक्स शोरूम कीमत 7.55 लाख रुपये से 10.55 लाख रुपये के बीच है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Tata Altroz Features & Mileage : टाटा मोटर्स ने अपनी अल्ट्रोज़ प्रीमियम हैचबैक (Altroz ​​Premium Hatchback) के सीएनजी वर्जन को इस साल मई में लॉन्च किया था। इस सीएनजी कार में ग्राहकों को जबर्दस्त माइलेज मिल रहा है। नई अल्ट्रोज सीएनजी की एक्स शोरूम कीमत 7.55 लाख रुपये से 10.55 लाख रुपये के बीच है।

पढ़ें :- Honda Shine 125: होंड़ा की इस बाइक के दीवाने हुए लोग, बनीं ग्राहकों की पहली पसंद

रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा अल्ट्रोज़ सीएनजी (Tata Altroz Features) में एक 1.2-लीटर इंजन का पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। पेट्रोल मोड में यह 88 hp की पॉवर और 115 Nm का टॉर्क और सीएनजी मोड में, यह 77hp की पॉवर और 103Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

टाटा अल्ट्रोज़ सीएनजी (Tata Altroz Features) से 26.2 किमी/किग्रा का एआरएआई प्रमाणित माइलेज मिलने का दावा किया गया है। यह पहली सीएनजी और सनरूफ (Sunroof) के कॉम्बिनेशन वाली हैचबैक कार है। इसमें टाटा मोटर्स का पेटेंटेड ड्यूल सिलेंडर सेट-अप मिलता है। जिसके कारण इसमें 210 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। यह सीधे सीएनजी मोड पर स्टार्ट होती है।

टाटा अल्ट्रोज़ सीएनजी में XE, XM+, XM+ (S), XZ, XZ+ (S) और XZ+ O (S) जैसे 6 वेरिएंट्स मिलते हैं।

पढ़ें :- Kawasaki KLX 230: कावासाकी KLX 230 इतने रुपये में लॉन्च , जानें बाइक की खूबियां
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...