HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Tata Red Dark Editions : टाटा हैरियर, Safari से लेकर Nexon का आएगा रेड dark edition, सामने आई पहली झलक

Tata Red Dark Editions : टाटा हैरियर, Safari से लेकर Nexon का आएगा रेड dark edition, सामने आई पहली झलक

टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में अपनी SUV line-up के रेड डार्क संस्करण को पेश करने के लिए कमर कस रही है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Tata Red Dark Editions : टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में अपनी SUV line-up के रेड डार्क संस्करण को पेश करने के लिए कमर कस रही है। Tata Harrier, Safari and Nexon के रेड डार्क एडिशन के लॉन्च की तैयारी चल रही है। ऑटो कंपनी इन्हें अगले महीने लॉन्च कर सकती है। सोशल मीडिया पर इसका टीजर जारी किया गया है।।

पढ़ें :- ठंड के मौसम में कार चलाते समय फॉलो करें ये बेहतरीन टिप्स, देगी ज्यादा माइलेज

कंपनी ने आधिकारिक लॉन्च से पहले अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Nexon, Harrier और Safari के इस स्पेशल एडिशन वर्जन को टीज किया है। यहां आप उनसे क्या उम्मीद कर सकते हैं।

इंडियन ऑटो एक्सपो 2023 में दिग्गज ऑटो कंपनी ने हैरियर और सफारी का Dark Editions पेश किया था। इनमें अलग से रेड एक्सेंट और ज्यादा फीचर्स भी नजर आए थे। ऑटो एक्सपो में दिखाई गई SUV को टाटा रेड डार्क एडिशन नाम दिया गया था। इसमें All-Black Exterior, 18 इंच के अलॉय व्हील, रेड ब्रेक कैलीपर्स और ग्रिल पर रेड इंसर्ट थें।

Upcoming Red Dark Edition की बाते करें तो नई एसयूवी में बेहतर touchscreen infotainment system देखने को मिल सकता है। इसके अलावा ADAS और फुल डिजिटल क्लस्टर जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं। वहीं, 6 एयरबैग के तौर पर सेफ्टी फीचर्स और भी ज्यादा मजबूत किए जाने की संभावना है। दूसरे बदलावों की बात करें तो इनमें क्विल्टेड पैटर्न वाली कार्नेलियन रेड सीटें दिख सकती हैं

पढ़ें :- New York Auto Show : हुंडई ने 2025 सांता क्रूज़ से उठाया पर्दा , जानें खूबियां और इंटीरियर
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...