वाहन निर्माता कंपनी टाटा ने भी अब सीएनजी गाड़ियों के सेगमेंट में जलवा बिखेरने की तैयारी कर ली है। अन्य कंपनियों की तरह अब टाटा भी नये सीएनजी सेगमेंट में एंट्री ले लेगी। कंपनी टाटा टियागो (Tata Tiago) और टाटा टिगोर (Tata Tigor) का सीएनजी वेरिएंट लाएगी, जिन्हें जनवरी 2022 में लॉन्च किया जा सकता है।
नई दिल्ली। वाहन निर्माता कंपनी टाटा ने भी अब सीएनजी गाड़ियों के सेगमेंट में जलवा बिखेरने की तैयारी कर ली है। अन्य कंपनियों की तरह अब टाटा भी नये सीएनजी सेगमेंट में एंट्री ले लेगी। कंपनी टाटा टियागो (Tata Tiago) और टाटा टिगोर (Tata Tigor) का सीएनजी वेरिएंट लाएगी, जिन्हें जनवरी 2022 में लॉन्च किया जा सकता है। ऑटोकार इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा मोटर्स के कई डीलर्स ने इन दोनों सीएनजी गाड़ियों की अनाधिकारिक बुकिंग शुरू कर दी है।
ये दोनों ही गाड़ियां 1.2 लीटर, तीन सिलिंडर पेट्रोल इंजन के साथ आती हैं, जो 86bhp की पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। सीएनजी वर्जन में भी इसी पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा, हालांकि पावर में करीब 10 फीसदी की कमी आ सकती है। पेट्रोल वर्जन में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी का ऑप्शन दिया जाता है। सीएनजी ट्रिम्स में केवल मैनुअल ट्रांसमिशन दिए जाने की संभावना है।
जहां टियागो सीएनजी सेगमेंट के सबसे पॉप्युलर मॉडल मारुति सुजुकी वैगन आर और ग्रैंड आई 10 निओस को टक्कर देगी। वहीं, टिगोर CNG का सीधा मुकाबला Hyundai Aura CNG से होगा। टाटा टियोगा और टिगोर सीएनजी के साथ टाटा मोटर्स देश की तीसरी कार निर्माता कंपनी बन जाएगी, जो अपनी गाड़ियों में फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी ऑफर करेगी। इससे पहले मारुति सुजुकी इंडिया (MSIL) और हुंडई मोटर इंडिया (HMI) भी अपनी कुछ गाड़ियों में यह सुविधा दे रही है।